Coronavirus in Bihar: इंजीनियर की कोरोना हुई मौत, शव दफनाने को नहीं मिली जमीन, भटकते रहे परिजन

Coronavirus in Bihar विद्युत विभाग में तार व पोल लगाने के कार्य में लगी क्रिप्स एजेंसी के प्रोजेक्ट इंजीनियर की कोरोना से हुई मौत के बाद उनके शव को दफनाने के लिए लोग भटकते रहे

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 11:37 AM

बिहारशरीफ : विद्युत विभाग में तार व पोल लगाने के कार्य में लगी क्रिप्स एजेंसी के प्रोजेक्ट इंजीनियर की कोरोना से हुई मौत के बाद उनके शव को दफनाने के लिए लोग भटकते रहे. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता शव के साथ बड़ी दरगाह पहुंचे. कब्र खोदे जाने के बाद स्थानीय लोगों का विरोध शुरू हो गया. विरोध इतना जबर्दस्त था कि शव को लेकर आये एंबुलेंस को वापस जाना पड़ा. इसकी सूचना एसडीपीआइ के जिला उपाध्यक्ष मो मुजाहिद इस्लाम ने बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार तथा डीएसपी इमरान परवेज को दी.

बिहार में कोरोना से दारोगा की मौत

कोरोना ने एक और पुलिस कर्मी की जान ले ली. टाउन थाना जहानाबाद में तैनात दारोगा ने संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया़ वह 2009 में दारोगा के पद पर नियुक्त हुये थे. सरकार की घोषणा के अनुसार उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी या विशेष पेंशन की अतिरिक्त सुविधा दी जायेगी. पुलिस एसोसिएशन ने दोनों लाभ देने की मांग की है. इससे पहले एक दरोगा और एक हवलदार की मौत हो चुकी है. करीब 750 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

जिला औरंगाबाद के थाना हसपुरा के ग्राम शिवभजन बिगहा निवासी की 16 जुलाई को पॉजिटिव होने की जानकारी हुई थी. रिपोर्ट आते ही उनको मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया में भर्ती करा दिया गया था. वहां उनका उपचार चल रहा था. शनिवार को उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिवार में पत्नी रीता देवी के अलावा तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. एक पुत्र जन्म से ही विकलांग है.

पटना जिले में लगातार तीसरे दिन मिले कोरोना के 500 मरीज 

पटना जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 500 से ज्यादा केस मिले. रविवार को सबसे अधिक 616 नये पाॅजिटिव पाये गये. माना जा रहा है कि जांच में बढ़ोतरी के कारण यह संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही जिले में पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ कर 6433 हो गयी है़ इनमें 3814 ठीक हो चुके हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है. अभी 2578 एक्टिव मरीज हैं. पटना जिले में भी अब पीएचसी व यूपीएचसी में भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version