Coronavirus in Bihar Lockdown Guidelines Latest News Updates लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने जिले में सोमवार से 19 जुलाई एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाये जाने की आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी के द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत लॉकडाउन जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बजारों में लागू रहेगा. जहां आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
हालांकि, इस दौरान पशुचारा व खेती सामग्री की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार रात्रि दस बजे से सुबह के पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहने की बात कही गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें अपने पूर्ववत समय पर ही खुला करेंगी.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लखीसराय नगर परिषद, बड़हिया नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बजारों पर भी लॉकडाउन पूर्ण रूप से लागू रहेगा. वहीं इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्र लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व के लॉकडाउन की तरह ही इस बार भी यातायात व्यवस्था पर भी पूर्व का ही नियम लागू रहेगा.
झारखंड में लॉकडाउन को लेकर झारखंड सरकार के अनुरोध पर झारखंड के टाटानगर से दानापुर के लिए चलने वाली 08183/08184 दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल का परिचालन सोमवार 13 जुलाई से स्थगित कर दी गयी है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा पूर्व में भी प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी दी गयी थी. सोमवार से टाटा दानापुर स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से इस मार्ग पर से अब कोई स्पेशल ट्रेन नहीं रहेगी. जिससे जरूरत पड़ने पर आम लोगों को सिर्फ सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ेगा.
लखीसराय में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर रविवार को किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोविड-19 से राहत बचाव एवं उन्मूलन के लिए लोगों के बीच खगौर मुख्य सड़क पर रोको टोको अभियान चलाकर तमाम लोगों से सार्वजनिक स्थान पर भ्रमण के दौरान फेस कवर एवं फेस मास्क पहने की अपील की गयी. इस दौरान नहीं मानने वाले लोगों को थानाध्यक्ष के द्वारा कड़ी चेतावनी दी गयी एवं उनसे जुर्माना वसूलने की भी बातें कही गयी.
विदित हो कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति धीरे धीरे बढ़ने लगी है. इस बीच किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशलेटा गांव से रवि कुमार मंडल नामक एक स्थायी वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहने फेस कवर सहित सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि के बारे में भी वाहन रोककर लोगों को बताया गया. रोको-टोको अभियान के दौरान कई सुरक्षाबलों के जवान भी मौजूद थे.
Upload By Samir Kumar