Coronavirus in Jharkhanad : झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, आंकड़ों में यहां देखिये कोरोना की घटती संक्रमण दर

झारखंड में सितंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में संक्रमण दर 6.15% थी, जो सितंबर के तीसरे सप्ताह में घटक 2.55% हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में संक्रमण दर 3.62% थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2020 11:24 AM

रांची : झारखंड में सितंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. अगस्त के तीसरे सप्ताह में संक्रमण दर 6.15% थी, जो सितंबर के तीसरे सप्ताह में घटक 2.55% हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में संक्रमण दर 3.62% थी. झारखंड में टेस्ट की संख्या बढ़ रही है. 17 से 23 अगस्त के बीच 111350 टेस्ट हुए थे और 6844 संक्रमित मिले थे. वहीं 14 से 20 सितंबर के बीच 386671 टेस्ट हुए और 9878 संक्रमित मिले. नियोजन नीति 2016 रद्द, दांव पर 18 हजार शिक्षकों का भविष्य, जानिये क्या है पूरा मामला

Also Read: Jharkhand News : नियोजन नीति 2016 रद्द, दांव पर 18 हजार शिक्षकों का भविष्य, जानिये क्या है पूरा मामला

वहीं, 31 अगस्त से छह सितंबर के बीच 12629 संक्रमित मिले थे. सात से 13 सितंबर के बीच 10407 नये संक्रमित मिले थे. यानी संक्रमितों की संख्या घट रही है. झारखंड में 20 सितंबर तक कुल 71,352 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 56944 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 618 की मौत हो गयी है.

Also Read: झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर : बिजली के डीपीएस में छह और फिक्स्ड चार्ज में तीन महीने की छूट

पांच जिलों में ज्यादा है संक्रमण दर : राज्य के पांच जिलों में संक्रमण दर अब भी ज्यादा है. लोहरदगा जिले में संक्रमण की दर सर्वाधिक 15.37 प्रतिशत, रांची में 8.94, पूर्वी सिंहभूम में 7.14, खूंटी में 4.18 व रामगढ़ में 3.99% है. इन पांच जिलों को विभाग द्वारा रेड जोन में रखा गया है. राज्य में सबसे कम संक्रमण दर दुमका में 0.39 प्रतिशत है.

17 से 23 अगस्त के बीच 6.15 प्रतिशत थी कोरोना संक्रमण की दर

Â14 से 20 सितंबर के बीच संक्रमण दर 2.55 प्रतिशत हुई

Âजांच की संख्या बढ़ी, उसके अनुपात में मरीज कम मिले

Also Read: Ram mandir : रामनगरी में चार गुना महंगी हो गयी जमीन, रजिस्ट्री में भी 20 फीसदी का इजाफा

घटती गयी संक्रमण दर

सप्ताह दर (%में)

17-23 अगस्त 6.15

24-30 अगस्त 4.35

31 अगस्त से 6 सितंबर 3.62

07-13 सितंबर 3.75

14-20 सितंबर 2.55

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version