CoronaVirus in Jharkhand : 156 नये संक्रमित मिले, झारखंड में कोरोना की रफ्तार देश से भी आगे

झारखंड में शुक्रवार को मिले 156 मरीजों के साथ ही राज्य में संक्रमण की दर देश से भी अधिक हो गयी है. इस समय भारत में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.46 प्रतिशत है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 3:09 AM

रांची : झारखंड में शुक्रवार को मिले 156 मरीजों के साथ ही राज्य में संक्रमण की दर देश से भी अधिक हो गयी है. इस समय भारत में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.46 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में यह 3.84 प्रतिशत हो गया है. मरीजों के दोगुने होने की दर भी देश के मुकाबले कम हो गयी है.

भारत में दोगुने होने की दर 20.36 दिन है, जबकि झारखंड में 18.41 दिन हो गया है. शुक्रवार को मिले नये मरीजों के साथ ही अबतक राज्य में 3518 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 23 की मौत हो चुकी है, जबकि 2224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 1271 एक्टिव केस हैं.

शुक्रवार को रांची से 25, चतरा से 14, धनबाद से आठ, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 21, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से एक, हजारीबाग से 13, गढ़वा से आठ, कोडरमा से पांच, लातेहार से दो, लोहरदगा से 14, पाकुड़ से 17, पलामू से तीन, रामगढ़ से दो, साहेबगंज से पांच और प. सिंहभूम से 14 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. झारखंड में शुक्रवार को 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें धनबाद से पांच, पूर्वी सिंहभूम से चार, पलामू से दो व सरायकेला से तीन मरीज शामिल हैं.

हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी भी संक्रमित : रांची में मिले 25 संक्रमितों में हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी भी शामिल हैं. वहीं, हिंदपीढ़ी से एक महिला भी संक्रमित पायी गयी है.

इधर, सिटी कंट्रोल रूम का एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है. स्टेशन रोड के पांच लोग हैं, जो बिहार से आये हैं. एक विद्यापति नगर की महिला है. एक कांके का मरीज निजी अस्पताल से मिला है. दो मरीज रिम्स में भर्ती हैं. बरियातू, डोरंडा, मेनरोड व नगड़ी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

चुटिया व अरगोड़ा के पांच लोग गुरुनानक लैब की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं. मेदांता में भर्ती चार मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, रामगढ़ में सदर अस्पताल के एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गये हैं. इस कारण अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच की जायेगी.

3899 सैंपल की हुई जांच, बैकलॉग में 5695 सैंपल : शुक्रवार को 5036 लोगों के सैंपल लिये गये, जिनमें से 3899 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में अबतक 177727 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें से 172032 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 5695 सैंपल हैं.

3.46 प्रतिशत ग्रोथ

रेट है मरीजों की इस समय भारत में

3.84 प्रतिशत ग्रोथ

रेट है मरीजों की इस समय राज्य में

माफिया गैंग. एसपी की जांच में खुलासा, डीजीपी को भेजी गयी रिपोर्ट

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version