Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में एक दिन में 512 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों में नौ मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को 512 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, नौ संक्रमितों की मौत हो गयी. कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों में पूर्वी सिंहभूम से तीन, रांची से दो, पलामू, पश्चिम सिंहभूम, देवघर व गिरिडीह से एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
रांची : राज्य में रविवार को 512 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, नौ संक्रमितों की मौत हो गयी. कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों में पूर्वी सिंहभूम से तीन, रांची से दो, पलामू, पश्चिम सिंहभूम, देवघर व गिरिडीह से एक-एक संक्रमित शामिल हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 177 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गयी है.
रविवार को सबसे ज्यादा 85 संक्रमित गढ़वा से मिले हैं. इसके अलावा रांची में 71, पलामू में 63, पूर्वी सिंहभूम में 49, प सिंहभूम 44, बोकारो में 29, हजारीबाग में 27, सिमडेगा में 25, धनबाद में 18, साहेबगंज में 14, देवघर में 14, गुमला में 12, खूंटी में 12, सरायकेला में 11, रामगढ़ में नाै, गोड्डा में आठ, कोडरमा में आठ, पाकुड़ में छह, जामताड़ा में तीन, गिरिडीह में दो और चतरा व दुमका में एक-एक संक्रमित मिले हैं.
नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 18,138 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 8,838 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस 9,123 हो गये हैं. रविवार को राज्य सबसे ज्यादा 447 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
-
सबसे ज्यादा 85 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं गढ़वा से
-
अब तक राज्य में कुल 177 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
Post by : Pritish Sahay