Coronavirus In Jharkhand : 85 वर्षीया लक्ष्मी देवी को छू भी नहीं सका कोरोना, इनसे सीखिए कोरोना से बचाव के लिए क्या बरतें सावधानी
Coronavirus In Jharkhand, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सिन्द्वारी गांव की रहने वाली हैं 85 वर्षीया लक्ष्मी देवी. वे अपने पोते रवि चौरसिया के पास रहती हैं. कोरोना गाइडलाइंस का वे पूरा पालन करती हैं. इसीलिए आज पूरी तरह स्वस्थ हैं. बताया जाता है कि इन्हें कोरोना तो दूर, बुखार भी नहीं हुआ. मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग समेत कई सावधानियां बरतती हैं.
Coronavirus In Jharkhand, हजारीबाग न्यूज (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सिन्द्वारी गांव की रहने वाली हैं 85 वर्षीया लक्ष्मी देवी. वे अपने पोते रवि चौरसिया के पास रहती हैं. कोरोना गाइडलाइंस का वे पूरा पालन करती हैं. इसीलिए आज पूरी तरह स्वस्थ हैं. बताया जाता है कि इन्हें कोरोना तो दूर, बुखार भी नहीं हुआ. मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग समेत कई सावधानियां बरतती हैं.
झारखंड में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान कई लोगों की मौत हो गयी और कई कोरोना संक्रमित लोग अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीच हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सिन्द्वारी गांव की रहने वाली 85 वर्षीया लक्ष्मी देवी सभी के लिए प्रेरणा हैं. कोरोना गाइडलाइंस का ये पूरी तरह पालन करती हैं. यही वजह है कि इन्हें कोरोना छू तक नहीं सका.
85 वर्षीया लक्ष्मी देवी अपने पोते रवि चौरसिया के पास रहती हैं. हमेशा मास्क लगाकर रहने वाली लक्ष्मी देवी आज पूरी तरह स्वस्थ हैं. बताया जाता है कि इन्हें कोरोना तो दूर, बुखार भी नहीं हुआ. ये मास्क लगाती हैं. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करती हैं. इसके साथ ही कई अन्य सावधानियां भी बरतती हैं. बाहर जाने पर मास्क लगाती हैं. बाहर से घर आने पर साबुन से हाथ-पांव धोती हैं. कोरोना को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतती हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra