Coronavirus In Jharkhand : धनबाद (संजीव झा) : धनबाद में कोरोना के बढ़ते कहर के साथ ही प्रशासन ने अतिरिक्त कोविड अस्पताल व केयर सेंटर की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में तीन सौ बेड का नया कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. एक सप्ताह के अंदर इसे चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.
उपायुक्त उमा शंकर सिंह के अनुसार पीएमसीएच में गायनी, एनेसथेसिया, इएनटी, नेत्र एवं शिशु रोग विभाग वाला भवन खाली पड़ा है. इसका इस्तेमाल कोविड अस्पताल के रूप में करने का निर्णय लिया गया है. यहां पर तीन सौ बेड रहेगा. एक सप्ताह के अंदर इसको चालू कर दिया जायेगा. इसके लिए जरूरी बेड सहित अन्य सामान लगाने का आदेश दिया जा चुका है. वहां लक्षण, बिना लक्षण वाले दोनों तरह के मरीजों का उपचार होगा. ज्यादा गंभीर रूप से बीमार को वहां भर्ती नहीं किया जायेगा.
धनबाद में अभी कोविड (सेंट्रल) अस्पताल जगजीवन नगर, पीएमसीएच कैथ लैब, सदर अस्पताल में एक-एक सौ बेड है. इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में दो सौ, टाटा जामाडोबा अस्पताल में 25, भूली क्षेत्रीय अस्पताल में 50, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, भूली में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर है. साथ ही एसएसएलएनटी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिलाओं के लिए 25 बेड का कोविड अस्पताल बना है. यहां पर प्रसव की भी व्यवस्था है. पीएमसीएच में तीन सौ बेड का नया कोविड केयर सेंटर बनने के बाद यहां कोविड मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ कर एक हजार हो जायेगी. इसके साथ ही तीन निजी अस्पतालों द्वारा तीन होटलों तथा रिजॉर्ट के साथ मिल कर 180 बेड चलाया जा रहा है. इन होटलों में पेड आइसोलेशन की व्यवस्था है.
उपायुक्त के अनुसार पीएमसीएच कैथ लैब में 20 बेड का (गहन चिकित्सा कक्ष) आइसीयू बनाया गया है. साथ ही 10 वेंटिलेटर भी लगाया गया है. अब गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों का पीएमसीएच में इलाज होगा. एक-दो दिनों में आइसीयू सेवा शुरू हो जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि दूसरे कोविड सेंटरों में भी सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra