Coronavirus In Jharkhand : रांची के बाद अब धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का होगा इलाज
Coronavirus In Jharkhand : राजधानी रांची के बाद अब धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जायेगा. जल्द ही इसकी शुरुआत की जायेगी. इसकी तैयारी आखिरी चरण में है. पीएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जायेगा.
Coronavirus In Jharkhand : राजधानी रांची के बाद अब धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जायेगा. जल्द ही इसकी शुरुआत की जायेगी. इसकी तैयारी आखिरी चरण में है. पीएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जायेगा.
धनबाद के उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने प्लाजमा थेरेपी से उपचार को लेकर तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों और चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए एसओपी एवं टास्क फोर्स तैयार करने को कहा है. रांची के बाद अब धनबाद में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा. इसकी तैयारी आखिरी चरण में है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इससे काफी उम्मीदें बढ़ी हैं.
प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए रांची के रिम्स में धनबाद की टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 22 सितंबर को यह टीम ट्रेनिंग लेकर वापस धनबाद लौटेगी. ड्रग लाइसेंस टीम द्वारा अनापत्ति प्रदान करने के लिए एवं लाइसेंस जारी करने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया गया है. उपायुक्त ने जानकारी दी कि लाइसेंस मिलते ही पीएमसीएच के ब्लड सेंटर में प्लाज्मा डोनेट करने की प्रक्रिया एवं कोरोना संक्रमितों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत कर दी जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra