Coronavirus in Jharkhand : पूर्वी सिंहभूम के डीटीओ हुए कोरोना पॉजिटिव, डीसी एवं डीटीओ ऑफिस पर लगा ताला
Coronavirus in Jharkhand, Jharkhand News, Jamshedpur News, Jamshedpur DTO Infected with Coronavirus, DC-DTO Office Closed in Jamshedpur, East Singhbhum News : रांची : पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद शनिवार (18 जुलाई, 2020) को डीटीओ ऑफिस और उपायुक्त कार्यालय को बंद कर दिया गया. डीसी और डीटीओ ऑफिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को होम कोरेंटिन कर दिया गया है.
रांची (मनीष कुमार सिन्हा) : पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद शनिवार (18 जुलाई, 2020) को डीटीओ ऑफिस और उपायुक्त कार्यालय को बंद कर दिया गया. डीसी और डीटीओ ऑफिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को होम कोरेंटिन कर दिया गया है.
जमशेदपुर स्थित डीटीओ कार्यालय में तैनात ड्राइवर समेत तीन स्टाफ के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लिये गये थे. सैंपल की जांच में डीटीओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी, तो पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में डीटीओ ऑफिस के साथ-साथ उपायुक्त के कार्यालय को भी बंद कर दिया गया. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये गये. सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को होम कोरेंटिन में जाने के लिए कहा गया है. शनिवार (18 जुलाई, 2020) की शाम को सभी की रिपोर्ट आने की संभावना है.
बताया जाता है कि जिला परिवहन पदाधिकारी पुराने उपायुक्त के साथ कई जगहों पर गये थे. नये उपायुक्त सूरज कुमार ने पूर्वी सिंहभूम में योगदान दिया, तो उनका स्वागत किया था. उपायुक्त सूरज कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद बाजारों का दौरा किया था. उस दौरान डीटीओ उनके साथ थे.
इसलिए उपायुक्त और उनके कर्मचारियों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. इधर, उपायुक्त कार्यालय की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार भी सतर्क हो गये हैं. एक-दो दिन के लिए होम कोरेंटिन में ही रहेंगे. यदि उनमें कोरोना का कोई लक्षण पाया गया, तो वह अपनी जांच भी करवायेंगे.
Also Read: Coronavirus : रिकवरी रेट में कभी देश को देता था टक्कर, अब सुस्त हुई झारखंड की रफ्तार
ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस वक्त इस जिला में कोरोना के 408 एक्टिव मामले हैं. यहां अब तक 757 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 343 ठीक हो चुके हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को भी जिले में 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गयी और 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये.
Posted By : Mithilesh Jha