Coronavirus In Jharkhand : कोरोना से गांवों को बचाने के लिए शुरू हुआ स्वास्थ्य सर्वेक्षण, घर-घर जाकर की जा रही स्वास्थ्य जांच
Coronavirus In Jharkhand, लातेहार न्यूज : वैश्विक महामारी कोरोना से झारखंड के ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुरक्षित करने को लेकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके तहत घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार लातेहार में स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सखी मंडल की दीदियों द्वारा घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा रहा है.
Coronavirus In Jharkhand, लातेहार न्यूज : वैश्विक महामारी कोरोना से झारखंड के ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुरक्षित करने को लेकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके तहत घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार लातेहार में स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सखी मंडल की दीदियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा रहा है.
लातेहार में अब तक 175 गांवों में 10,063 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया. स्वास्थ्य सर्वेक्षण में लोगों का ऑक्सीजन लेवल, टेम्परेचर, बुखार, खांसी, सर्दी व शरीर में दर्द जैसे लक्षणों की जांच की गयी. इसमें 9,913 लोग पूरी तरह से सुरक्षित पाए गए, वहीं 101 लोग को जांच के लिए अनुशंसित किया गया.
लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के 41 गांव में 2516, चंदवा प्रखंड के 17 गांव में 679, बारियातू के 12 गांव में 119, हेरहंज के 28 गांव में 569, महुआडांड़ के 26 गांव में 2943, मनिका के 13 गांव में 677 लातेहार के 28 गांव में 2283 व बालूमाथ प्रखंड के 10 गांव में 277 लोगों का सर्वे किया गया.
स्वास्थ्य सर्वेक्षण में बुखार के 44, सर्दी के 33, खांसी के 30, शरीर में दर्द के 22, बीपी व दिल की बीमारी के 4, सुगर के 14 व सांस लेने में परेशानी पायी गयी. सर्वे के के क्रम में लातेहार से 79 व चंदवा से 22 लोगों को आरएटी जांच के लिए अनुशंसित किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra