रांची : राज्य में अब तक 260 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा रिम्स के 90 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा 170 निजी व सरकारी डॉक्टर राज्य के अन्य जिलों के हैं. वहीं, राज्य में अब तक सात डॉक्टर की मौत कोरोना से हो चुकी है. इनमेें रांची के दो डॉक्टर शामिल हैं. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के डॉ विमलेश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमितों व पारा मेडिकल कर्मियों से सीधा संपर्क में आने के कारण डॉक्टर तेजी से संक्रमित हो रहे हैं.
कुछ डॉक्टरों का यह भी कहना है कि संक्रमितों की स्क्रीनिंग करने या इलाज करने पर वायरस लोड ज्यादा रहता है. इसके अलावा डॉक्टरों के खाने का सही समय भी नहीं होता है. इस कारण इम्युनिटी की समस्या रहती है. इम्युनिटी कमजोर होने के कारण भी डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं.
रिम्स के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि कोविड सेंटर में सेवा देनेवाले डॉक्टर पूरी सुरक्षा के साथ रहते हैं. वहीं, अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों के संक्रमित होने का पता नहीं रहता है. इसलिए डाॅक्टर ज्यादा सावधानी व सुरक्षा नहीं बरतते हैं. इलाज के दौरान जब उनकी जांच करायी जाती है, तो संक्रमण का पता चलता है.
Also Read: लंफी स्किन डिजीज को लेकर सरकार ने जिलों को किया अलर्ट, एडवाइजरी जारी, जानिये क्या है एलएसडी के लक्षण
423 ने दिया सैंपल, 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव : रांची. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रविवार काे राजधानी की सात जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाये गये. इन कैंपों में 423 लोगों का सैंपल लिया गया. जिनमें से 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
किस सेंटर में कितन सैंपल : जिला स्कूल में 73, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर में 70, डोरंडा कॉलेज में 94, जगन्नाथपुर क्लब, धुर्वा में 88, तरुण विकास मध्य विद्यालय, चुटिया में 57, खादगढ़ा बस स्टैंड में 34 और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास लगे कैंप में 07 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिये.
Post by : Pritish Sahay