Coronavirus In Jharkhand : जामताड़ा (अजीत कुमार) : जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो नये कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जिसमें एक मामला जामताड़ा शहरी क्षेत्र के राजपल्ली का है, वहीं दूसरा संक्रमण का मामला फतेहपुर प्रखंड के मोहड़ाबहाल गांव का है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या जिले में 35 हो गई है. जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 140 हो गया है.
जामताड़ा जिले के संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट ट्रूनैट एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आयी है. कोविड टीम के द्वारा दोनों संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट कर दिया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 2 नए संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है.
इस संदर्भ में डॉ दुबे ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड का संक्रमित मरीज 18 वर्ष का युवक है. इसके घर में इनका 45 वर्षीय पिता, 38 वर्षीय मां, 12 वर्ष का भाई है. वहीं इसके चाचा-चाची भी साथ रहते हैं. जानकारी के अनुसार संक्रमित युवक बीते 7 अगस्त को अपने पिता के इलाज के लिए जामताड़ा स्थित डॉ चौबे के पास आया था. वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति 48 वर्ष का राजपल्ली जामताड़ा का रहने वाला है.
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार को ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट में दो कोरोना संक्रमण का नया केस आया है. दोनों को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. इनके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर क्लोज संपर्क में आए लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया जायेगा और कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करने की कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra