Coronavirus In Jharkhand : कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी संक्रमित, रामगढ़ का कुजू नया बाजारटांड़ बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन
Coronavirus In Jharkhand : कुजू/मांडू (धनेश्वर) : कोरोना महामारी का कहर रामगढ़ के कुजू व मांडू के आस-पास के क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर 43 लोगों का सैंपल केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, लैब टेक्निशियन रघुवंशी चौधरी व शंभु कुमार महतो ने लिया. सूत्रों के अनुसार केंद्र में कुजू ओपी के 22 पुलिसकर्मियों का एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से सैंपल लिया गया. इसमें कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
Coronavirus In Jharkhand : कुजू/मांडू (धनेश्वर) : कोरोना महामारी का कहर रामगढ़ के कुजू व मांडू के आस-पास के क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर 43 लोगों का सैंपल केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, लैब टेक्निशियन रघुवंशी चौधरी व शंभु कुमार महतो ने लिया. सूत्रों के अनुसार केंद्र में कुजू ओपी के 22 पुलिसकर्मियों का एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से सैंपल लिया गया. इसमें कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव की खबर से पूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को कुजू नया बाजारटांड़ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने-जाने वाले चारों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया. वहीं डटमा मोड़ के दशरथ मैरेज पैलेश को भी बंद कर दिया गया. इसके साथ ही कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप मिले एक मरीज के घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया.
Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना के एक्टिव केस 35, जामताड़ा में संक्रमितों की संख्या हुई 140
राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार ने जानकारी दी है कि आबादी क्षेत्र के कारण कुजू नयाबाजार टांड़ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, ग्रामीणों की मांग पर आज से कुजू बाजार टांड़ की दुकानों को भी बंद कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra