6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : डीआरएम समेत 68 नये संक्रमित, 28 ने दी कोरोना को मात

Coronavirus In Jharkhand : धनबाद : धनबाद जिले में तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है. डीआरएम समेत 68 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 28 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. सदर अस्पताल ट्रूनेट में नौ, पीएमसीएच में चार, रैपिड किट में 44 और निजी जांच घर में हुए जांच में 11 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले.

Coronavirus In Jharkhand : धनबाद : धनबाद जिले में तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है. डीआरएम समेत 68 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 28 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. सदर अस्पताल ट्रूनेट में नौ, पीएमसीएच में चार, रैपिड किट में 44 और निजी जांच घर में हुए जांच में 11 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले.

धनबाद मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र कोविड-19 से ग्रसित पाये गये हैं. उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने रविवार को इसकी पुष्टि की. उन्हें फिलहाल होम कोरेंटिन पर रहने को कहा गया है. श्री मिश्र ने दो दिन पहले यहां के एक निजी लैब में जांच करायी थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीआरएम बंगला में तैनात कर्मियों को भी कोरेंटिन कर दिया गया है.

धनबाद प्रखंड में 31 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें एसबीआई बैंक मेन ब्रांच बैंक मोड़ के 5, मुनीडीह के 5, धनबाद सदर, रेलवे हॉस्पिटल, जयप्रकाश नगर, केंदुआ बाजार, पुटकी और ब्रह्मानंद के एक-एक, हीरापुर के तीन, जेसी मल्लिक, नया बाजार, बाबूडीह, एशियन जलाना अस्पताल के दो दो और नावाडीह के चार है.

बलियापुर प्रखंड में छह लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें बलियापुर न्यू कॉलोनी के तीन, मुकुंदा के दो व भिखराजपुर का एक है. बाघमारा प्रखंड में सात लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें महुदा मोड़ के तीन, मुरलीडीह का एक, कतरास के दो व सलानपुर बस्ती के एक हैं. तोपचांची प्रखंड में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. रेलवे क्वार्टर नंबर 411 गोमो का एक और गोमो पुलिस स्टेशन के दो पॉजिटिव मिले हैं.

गोविंदपुर प्रखंड में 15 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें जैप थ्री गोविंदपुर, कुम्हारडीह, लाल बाजार, ऊपर बाजार, गोविंदपुर, नीचे टोला, जयनगर का एक-एक, बलियापुर हीरक रोड गोविंदपुर के पांच, गोरतोपा के दो लोग हैं. निरसा प्रखंड में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. इनमें निरसा के एक और चिरकुंडा के तीन हैं. इसके अलावा टुंडी के कमरडीह और झरिया के जामाडोबा के एक-एक हैं.

28 मरीजों ने रविवार को कोरोना को मात दी. रविवार देर रात सभी मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. स्वस्थ होने वालों में आठ महिला और 20 पुरुष शामिल हैं. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 17 तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच से 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी. सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें