Coronavirus In Jharkhand : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत छह कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus In Jharkhand : कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सदर अस्पताल में स्थानीय स्तर पर हुई जांच में सोमवार को छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव रिपोर्ट वालों में 54 वर्षीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही उनके 19 वर्षीय पुत्र व अन्य शामिल हैं.
Coronavirus In Jharkhand : कोडरमा (विकास कुमार) : कोडरमा जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सदर अस्पताल में स्थानीय स्तर पर हुई जांच में सोमवार को छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव रिपोर्ट वालों में 54 वर्षीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही उनके 19 वर्षीय पुत्र व अन्य शामिल हैं.
बताया जाता है कि पिछले दिन जिला जज के अंगरक्षक, चालक व न्यायालय के कुछ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद एहतियात के तौर पर जिला जज ने कोरोना की जांच करायी थी. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रहे हैं. इन दोनों के अलावा अन्य संक्रमितों में दो झुमरीतिलैया के रहने वाले बताये जाते हैं. टू्नेट मशीन से हुई जांच में बाईपास रोड तिलैया वसुंधरा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक, झलपो निवासी 40 वर्षीय पुरुष, दूधीमाटी निवासी 26 वर्षीय महिला (सहिया) के अलावा यहीं की 42 वर्षीया महिला भी संक्रमित पायी गयी है.
कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम करने व अधिक से अधिक जांच करने को लेकर राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद तीन दिनों तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाना था. यह कैंप रविवार को विभिन्न जगहों पर आयोजित भी किया गया, पर इस दिन व अगले दिन यानी सोमवार को जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गयी. बताया जाता है कि संक्रमित मिले लोगों को किस कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया और अन्य क्या स्थिति है इसको लेकर रिपोर्ट सोमवार देर शाम तक फाइनल नहीं हो पायी थी. इस वजह से मेडिकल बुलेटिन को मीडिया को जारी नहीं किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra