Coronavirus In Jharkhand : साहिबगंज : साहिबगंज जिले में शुक्रवार को एक साथ 38 संक्रमित मरीज ठीक हुए. इन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानपूर्वक कोविड-19 अस्पताल से घर के लिए रवाना किया गया. पिछले 24 घंटे में जिले में 19 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि उपायुक्त चितरंजन कुमार ने की है.
साहिबगंज जिले के लिए शुक्रवार का दिन राहतभरा रहा है. नये संक्रमित मरीजों से दोगुने कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. उपायुक्त चितरंजन कुमार ने बताया कि जिले में 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं, जबकि इससे दोगुनी संख्या में यानी 38 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
साहिबगंज जिले के पीएस बरहरवा से एक महिला तथा एक पुरुष, तालझारी प्रखंड से एक महिला, सदर अस्पताल साहिबगंज का एक कर्मी, नील कोठी राजमहल से एक पुरुष, झिक्तिया पतना से एक पुरुष, डिस्टिक जेल से चार व्यक्ति, जैप 9 के तीन जवान, कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक पुरुष, दहला साहिबगंज से एक पुरुष व एक महिला, दर्जनना साहिबगंज से एक गर्भवती महिला, महादेवगंज साहिबगंज से एक पुरुष, सकरोगढ़ साहिबगंज से एक महिला संक्रमित पायी गयी है.
पिछले 24 घंटे में साहिबगंज जिले से पाये गये सभी 19 कोरोना संक्रमित मरीज ट्रूनेट मशीन से कोविड-19 जांच के दौरान पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी संक्रमित मरीजों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लोहंडा स्थित कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही इन सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra