Coronavirus In Jharkhand : झारखंड के धनबाद में कोरोना की दूसरी लहर का कहर हो रहा कम, तेजी से स्वस्थ हो रहे संक्रमित, कोविड अस्पतालों में 50 फीसदी बेड हो गये खाली
Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : झारखंड के धनबाद जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. यहां के कोरोना अस्पतालों में बेड खासकर आइसीयू और ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड के लिए मारामारी कम हो रही है. ये बातें यहां के निजी एवं सरकारी अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बेडों की ऑक्यूपेंसी पर जारी डेटा से साबित हो रही हैं.
Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : झारखंड के धनबाद जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. यहां के कोरोना अस्पतालों में बेड खासकर आइसीयू और ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड के लिए मारामारी कम हो रही है. ये बातें यहां के निजी एवं सरकारी अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बेडों की ऑक्यूपेंसी पर जारी डेटा से साबित हो रही हैं.
धनबाद जिले में 30 अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से नौ सरकारी तथा 21 निजी अस्पतालें हैं. जिले में कोरोना मरीजों के लिए कुल 1495 बेड उपलब्ध हैं. इसमें से 1221 नन आइसीयू तथा 274 आइसीयू बेड हैं. इसके साथ ही 67 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. कोविड बेडों खास कर आइसीयू बेडों में बढ़ोतरी के लिए कई नये केयर सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है. कैथ लैब में ही 50 बेड का आइसीयू शुरू किया जा रहा है. कुछ निजी अस्पतालों को भी आइसीयू बेड बढ़ाने के लिए कहा गया है.
किस अस्पताल में कितने बेड हैं खाली (यह आंकड़ा 13.05.2021 शाम तक का है)
अस्पताल आइसीयू नन आइसीयू
कैथ लैब 01 25
पीजी ब्लॉक 00 161
अशर्फी 01 09
एशियन जालान 01 04
पाटलीपुत्र 09 00
सेंट्रल हॉस्पिटल 06 21
एसएसएलएनटी 00 18
ट्रेनिंग सेंटर भूली 00 44
मंडल रेल अस्पताल 01 07
निरसा पॉलिटेक्निक 00 180
सदर अस्पताल 03 15
डीवीसी पंचेत 00 28
टाटा जामाडोबा 00 70
प्रगति नर्सिंग होम 02 12
जिम्स कार्मिक नगर 00 06
यशलोक 00 14
आम्रपाली हॉस्पिटल 02 30
हील मैक्स 00 11
राज क्लिनिक 02 04
शक्ति नर्सिंग होम 00 01
आरोग्य नर्सिंग होम 00 00
चक्रवर्ती नर्सिंग होम 00 08
चौधरी नर्सिंग होम 00 10
पॉपुलर 00 10
संजीवनी रिसर्च सेंटर 00 16
सनराइज हॉस्पिटल 01 05
ओम सांई हॉस्पिटल 01 07
हेल्थी लाइफ केयर 00 03
नारायणी नर्सिंग होम 00 02
पॉर्क क्लिनिक 00 04
कुल : 30 725
धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि कोरोना से ग्रसित मरीजों को समय से बेड मिल सके. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. पिछले दो-तीन दिनों में यहां बहुत सारे मरीजों ने इस महामारी की जंग जीत ली है. नन आइसीयू में पहले भी एक सौ से अधिक बेड खाली थे. नन आइसीयू में बेडों की कमी रहती है. फिलहाल यहां आइसीयू में बेड उपलब्ध हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra