Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, 1537 नये संक्रमित मिले, सिर्फ रांची और जमशेदपुर से 708 केस
झारखंड में सितंबर माह में हर दिन एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वजह बतायी जा रही है कि प्रतिदिन 20 हजार से अधिक टेस्ट भी हो रहे हैं. शुक्रवार को प्रत्येक 100 लोगों की जांच में लगभग सात लोग संक्रमित मिले हैं.
रांची : झारखंड में सितंबर माह में हर दिन एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वजह बतायी जा रही है कि प्रतिदिन 20 हजार से अधिक टेस्ट भी हो रहे हैं. शुक्रवार को प्रत्येक 100 लोगों की जांच में लगभग सात लोग संक्रमित मिले हैं. 22,368 सैंपल की जांच हुई और 1537 संक्रमित मिले, जो कुल जांच का 6.87 प्रतिशत है. इनमें आधे के करीब केवल दो जिलों रांची और जमशेदपुर से ही मिले हैं. दोनों जिलों में 354-354 पॉजिटिव मिले हैं. नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक 48,039 संक्रमित मिल चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 15,549 हैं.
वहीं, शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हो गयी. जमशेदपुर के दो और धनबाद का एक संक्रमित है. राज्य में अबतक 447 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 32,043 स्वस्थ हो चुके हैं. नये संक्रमितों में बोकारो से 126, चतरा व पाकुड़ से एक-एक, देवघर से 30, धनबाद से 27, दुमका से 25, गढ़वा से 28, गिरिडीह, हजारीबाग व गोड्डा से 22-22, गुमला से 12,जामताड़ा से 17, खूंटी से 48, कोडरमा से 38, लोहरदगा से 20, पलामू से 67, रामगढ़ से 163, साहिबगंज से 10, सरायकेला से 32, सिमडेगा से 15 व प. सिंहभूम से 87 मरीज मिले हैं.
1157 स्वस्थ हुए : शुक्रवार को 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से 104, चतरा से 35,देवघर से 68,धनबाद से 127, दुमका से 41, पूर्वी सिंहभूम से 216, गिरिडीह से 86, गढ़वा से 48, गुमला से नौ, गोड्डा से चार, हजारीबाग से 24, जामताड़ा से 21, खूंटी से चार, कोडरमा से 35, लातेहार से 17,लोहरदगा से 34, पाकुड़ से पांच, पलामू से 14, रामगढ़ से 89, रांची से 83, साहिबगंज से 40, सरायकेला से आठ और प. सिंहभूम से 45 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बैकलॉग में 10295 सैंपल : झारखंड में अबतक 10 लाख 57 हजार 715 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. जिसमें 10 लाख 47 हजार 417 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 10295 सैंपल हैं.
स्वस्थ होने की दर 66.70 प्रतिशत : झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 66.70 प्रतिशत है. जबकि पूरे देश में यह दर 75.27 प्रतिशत है. देश में 31.67 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है, तो झारखंड में 16.90 दिनों में. मृत्यु के मामले में झारखंड की स्थिति बेहतर है. यहां मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत है जबकि देश में 1.85 प्रतिशत है.
रांची, धनबाद व जमशेदपुर में कोरोना मामलों की समीक्षा करने आयी केंद्रीय टीम : रांची, धनबाद और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को रांची पहुंची. केंद्रीय टीम में डॉ तापस कुमार राय, डॉ पूर्णिमा तिवारी व डॉ अमरेंद्र महापात्रा शामिल हैं. यह टीम तीनों जिलों में 10 दिनों तक रह कर कोविड सेंटरों के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेगी. साथ ही जिले में मरीजों की पहचान, उसके उपचार व आमलोगों के संक्रमण से बचाव को लेकर किये जा रहे उपायों की समीक्षा करेगी.
टेस्टिंग और अस्पताल आदि की भी समीक्षा की जायेगी. रांची पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों ने आरसीएच निदेशालय में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आइडीएसपी के अधिकारियों ने पूरे राज्य की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. बताया गया कि शनिवार को टीम के सदस्य धनबाद जायेंगे. वहां दो दिन रहने के बाद जमशेदपुर जायेंगे. वहां से दो दिनों बाद रांची आयेंगे.
पॉजिटिव मिली 14 दिनों की बच्ची को रिम्स में छोड़ चले गये परिजन : कोरोना काल ने रिश्ताें को भी तार-तार कर दिया है. ऐसा ही एक मामला रिम्स में देखने को मिला. 14 दिनों की दुधमुंही बच्ची कोरोना जांच में पॉजिटिव पायी गयी, तो माता-पिता ने उसे को अस्पताल में ही छोड़ कर चले गये. दंपती पलामू के विश्रामपुर का रहनेवाला है. बच्ची को कोविड वार्ड शिफ्ट कराया गया. डॉक्टर व नर्स पीपीइ किट पहन कर उसके इलाज में लगे हैं.
जानकारी के अनुसार, बच्ची की आंत फट जाने के बाद उसे तीन दिन पहले सर्जरी के लिए रिम्स लाया गया था. ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने उसकी कोरोना जांच की, जिसमें वह पॉजिटिव निकली. रिपोर्ट की जानकारी होते ही दंपती चकमा देेकर वार्ड से निकल गये. बाद में अधीक्षक डाॅ विवेक कश्यप ने डॉक्टर व नर्स हरसंभव बच्ची की मदद कर रहे हैं.
स्वास्थ्य निदेशालय में मिले 35 संक्रमित : नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय के आरसीएच कैंपस में 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें पांच डॉक्टर, कंसल्टेंट, अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं. गौरतलब है कि आरसीएच कैंपस से ही पूरे राज्य में कोरोना की मॉनिटरिंग की जाती है. यहीं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) व आइडीएसपी का कार्यालय है. कोरोना की मॉनिटरिंग आइडीएसपी से होती है. आइडीएसपी के दो लोग संक्रमित पाये गये हैं.
Post by : Pritish Sahay