Covid-19 in jharkhand : चांडिल थाने में कोरोना का कहर, अब तक 32 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, थाना सील
Covid-19 in jharkhand : सरायकेला/चांडिल (प्रताप मिश्रा/हिमांशु गोप) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 32 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद चांडिल थाना को सील कर दिया गया है और सेनिटाइज किया जा रहा है. गम्हरिया थाना के भी छह पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसे भी सेनिटाइज किया जा रहा है.
Covid-19 in jharkhand : सरायकेला/चांडिल (प्रताप मिश्रा/हिमांशु गोप) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 32 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद चांडिल थाना को सील कर दिया गया है और सेनिटाइज किया जा रहा है. गम्हरिया थाना के भी छह पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसे भी सेनिटाइज किया जा रहा है.
Also Read: कोरोना काल में भी सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने की सारी हदें पार : डॉ रामेश्वर उरांव
सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना को सील करते हुए मुख्य गेट के बाहर थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर चिपकाया गया है, ताकि फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना नही पड़े. थाना में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चांडिल और गम्हरिया दोनों ही थाना को सेनिटाइज किया गया. चांडिल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को भी बाजार बंद रहा. राशन दुकान, सब्जी, मेडिकल दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहीं. पूरे चांडिल बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : चांडिल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 19 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के प्रति लोग जागरूक दिखाई दे रहे हैं. अन्य दिनों की तरह चांडिल बाजार, चांडिल स्टेशन में सुबह व शाम को भी लोग ना बराबर निकल रहे हैं. दूसरी ओर चौका में भी बंद का असर देखा गया. चौका की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. चौका पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि अनावश्यक रूप से कोई घरों से बाहर ना निकले. आवश्यक काम होने पर ही निकलें. निकलने के दौरान मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.
Posted By : Guru Swarup Mishra