Coronavirus In West Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया. इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लाठी चार्ज किया और राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. इस पर रोकथाम के लिए लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को पुलिस काफी सख्त दिखी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की. तीन हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये. अधिकारियों ने कहा कि शहर में लगभग एक हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल में लगभग 2561 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इसकी श्रृंखला तोड़ने के लिए 23 जुलाई से 31 अगस्त के बीच हर दो सप्ताह बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की थी. शनिवार को लागू किया गया संपूर्ण लॉकडाउन इसी निर्णय का एक हिस्सा था. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान बंद रहे. नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी घरेलू उड़ानें बंद रहीं.
Posted By : Guru Swarup Mishra