Loading election data...

Coronavirus In West Bengal : अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के परपोते की कोरोना से मौत

Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (आनंद कुमार) : अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के परपोते एवं नवाब बिरजिस कादर के पोते प्रिंस कौकब कादर सज्जाद अली मिर्जा (87 वर्ष) की कोलकाता में रविवार शाम को कोरोना से मौत हो गयी. वाजिद अली शाह व बेगम हजरत महल के आखिरी वारिस एक हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2020 8:48 AM

Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (आनंद कुमार) : अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के परपोते एवं नवाब बिरजिस कादर के पोते प्रिंस कौकब कादर सज्जाद अली मिर्जा (87 वर्ष) की कोलकाता में रविवार शाम को कोरोना से मौत हो गयी. वाजिद अली शाह व बेगम हजरत महल के आखिरी वारिस एक हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये थे.

अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के परपोते प्रिंस कौकब कादर सज्जाद अली मिर्जा कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था. रविवार शाम को कोरोना से उनकी मौत हो गयी. अपने पीछे अपनी पत्नी ( लखनऊ के विख्यात खानदान-ए-इज्तेहाद से ताल्लुक रखती हैं), दो बेटे और चार बेटियां छोड़ गये हैं.

मरहूम सज्जाद अली मिर्जा महानगर के मेटियाबुर्ज स्थित सिबतैनाबाद इमामबाड़ा ट्रस्ट के सीनियर ट्रस्टी भी थे, जहां उनके परदादा, वाजिद अली शाह को दफन किया गया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाजिद अली शाह के साहित्यिक व सांस्कृतिक योगदान पर उर्दू में डॉक्टरेट करने के बाद वह वहीं उर्दू के प्रोफेसर के तौर पर कार्य करते रहे और 1993 में रिटायर हुए थे.

Also Read: टीएमसी समर्थकों का सुंदरबन थाना में हंगामा, साथियों को छुड़ा ले गये, 6 पुलिस कर्मी घायल, 8 गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version