17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In West Bengal : पश्चिम बंगाल में एक दिन में सर्वाधिक 53 कोरोना संक्रमितों की मौत, कोलकाता में 21 ने तोड़ा दम

Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (शिव कुमार) : पश्चिम बंगाल में अगस्त महीने की शुरुआत भी काफी खराब साबित हो रही है. राज्य में लगातार तीसरे दिन 2500 से ज्यादा नये मामले सामने आये. सोमवार को बंगाल ने मौत मामले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. राज्य में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक रोगियों की मौत हुई है. हालांकि इसी दिन प्रदेश में सबसे ज्याद जांच भी हुई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 53 लोगों की मौत हो गयी.

Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (शिव कुमार) : पश्चिम बंगाल में अगस्त महीने की शुरुआत भी काफी खराब साबित हो रही है. राज्य में लगातार तीसरे दिन 2500 से ज्यादा नये मामले सामने आये. सोमवार को बंगाल ने मौत मामले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. राज्य में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक रोगियों की मौत हुई है. हालांकि इसी दिन प्रदेश में सबसे ज्याद जांच भी हुई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 53 लोगों की मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53 संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें से 21 लोग कोलकाता और इतने ही उत्तर 24 परगना जिले के हैं. राज्य में अब तक 1731 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 820 मौतें कोलकाता में दर्ज हो चुकी हैं. तो वहीं उत्तर 24 परगना जिले में ये आंकड़ा 389 का है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2716 नये कोरोना मरीज मिले. इनमें से ज्यादा मरीज सिर्फ 2 जिलों में मिले- कोलकाता और उत्तर 24 परगना.

कोलकाता से 756 और उत्तर 24 परगना से 510 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 78,232 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में 2,088 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 54,818 मरीज, कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब सक्रिय मरोजों की संख्या 21,683 है.

राज्य का रिकवरी रेट पहली बार 70 फीसदी को पार किया है. ऐसे में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 69.83 से बढ़ कर 70.07 फीसदी हो गयी है. वहीं राज्य की संक्रमण दर 8.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में को राज्य में रिकॉर्ड 22,122 सैंपल टेस्ट किये गये. अब तक पश्चिम बंगाल में कुल 9 लाख 56 हजार 659 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें