बंगाल में छठे चरण के मतदान के बीच कोरोनावायरस का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक मरीजों की संख्या सामने आई है, जो कि इस साल में पहली बार है. कोरोना से बंगाल में पिछले 24 घंटे में 58 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में कई राजनेता भी आ गए हैं.
जानकारी के अनुसार चुनावी महासमर के कारण कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. राज्य में पहली बार 24 घंटे में 10,784 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 58 लोगों ने जान गंवायी है. बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पहली बार एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गयी है. बुधवार तक राज्य में 63,496 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
इसके साथ ही राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,88,956 हो गयी है. पहली बार एक दिन में 50,014 नमूने जांचे गये हैं. बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 5,616 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ ही स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,14,750 हो चुकी है. अब तक 10,710 लोग जान गंवा चुके हैं. राज्य का रिकवरी रेट घट कर 89.23 प्रतिशत हो गया है.
कोलकाता सबसे बेहाल- उधर, कोलकाता व उत्तर 24 परगना जिले में काफी तेजी के साथ कोरोना वायरस फैल रहा है. कोलकाता में 2,568 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 13 लोगों ने जान गंवायी है. इसी तरह उत्तर 24 परगना में 2,149 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 14 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Avinish kumar mishra