Coronavirus In West Bengal : कोरोना संक्रमण का बंगाल में फिर बना रिकॉर्ड, 2589 नये संक्रमित, 48 की मौत
Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (शिव कुमार) : पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,589 नये मामले सामने आये हैं. यह एक दिन में नये मामलों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जबकि 48 लोगों की मौत हुई है. जो राज्य में एक दिन में होने वाली मौत का नया रिकॉर्ड है. इसी के साथ राज्य में पहली बार एक दिन में 20 हजार से अधिक नमूने जांचे गये हैं.
Coronavirus In West Bengal : कोलकाता (शिव कुमार) : पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,589 नये मामले सामने आये हैं. यह एक दिन में नये मामलों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जबकि 48 लोगों की मौत हुई है. जो राज्य में एक दिन में होने वाली मौत का नया रिकॉर्ड है. इसी के साथ राज्य में पहली बार एक दिन में 20 हजार से अधिक नमूने जांचे गये हैं.
पिछले 24 घंटे में 20,065 नमूने जांचे गये हैं, जो रिकॉर्ड के मामले में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कुल 72,777 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 1,629 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,143 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. इन्हें लेकर अब तक 50,517 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना के मामले में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में अब तक किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है. कोलकाता प्रथम स्थान पर ही बना हुआ है. महानगर में पिछले 24 घंटे में 714 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि 19 लोगों की मौत हुई है. महानगर में अब तक 22,353 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. पिछले 24 घंटे में 354 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब तक 15,739 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 354 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोलकाता में कोविड मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कोविड एंबुलेंस की भारी किल्लत है, हालांकि एंबुलेंसों की व्यवस्था के लिए लगतार कोलकाता नगर निगम की ओर से कोशिश की जा रही है. विभिन्न सांसदों एवं विधायकों के निजी एंबुलेंसों को कोलकाता लाने की कोशिश की जा रही है. यह जानकारी निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने कहा कि निगम को फिलहाल सात से आठ एंबुलेंस ही मिले हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra