18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 56 की मौत, पीएम मोदी और ममता बनर्जी की रैली रद्द

Corornavirus News: पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में वायरस से पिछले 24 घंटे में करीब 12 हजार नए केस मिले हैं, जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी रैली को रद्द करने का ऐलान किया है.

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में वायरस से पिछले 24 घंटे में करीब 12 हजार नए केस मिले हैं, जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी रैली को रद्द करने का ऐलान किया है.

बंगाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड के कुल मामलों की संख्या 7,00,904 लाख पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 10,766 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 68,798 दर्ज हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 88.65% पहुंच गया है. राज्य में अब तक कुल 1,00,03,490 करोड़ के टेस्ट हो चुके हैं. वहीं राजधानी कोलकाता में 2646 नए मामले सामने आए हैं.

पीएम मोदी और सीएम ममता की रैली रद्द- इधर, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की रैली रद्द हो गई है. सीएम ममता बनर्जी अब वर्चुअल रैली ही करेंगी. वहीं टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी रैली रद्द करने का ऐलान किया है. बता दें कि बंगाल में दो फेज का चुनाव अब भी शेष है.

20 दिन में 10 गुनी रफ्तार से बढ़ा कोरोना– कोरोनावायरस बंगाल में लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां 2 अप्रैल को कोरोना केसेज की संख्या 1200 के करीब था. वहीं 22 अप्रैल को यह संख्या पहुंचकर 12000 पर पहुंच गई है. मरने वालों की संख्या में तो बेतहाशा वृद्धि हुई है. 2 अप्रैल को जहां 5 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 22 अप्रैल को यह संख्या 56 हो गई है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अब सीएम ममता और ‘भाईपो’ की रैली रद्द, अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग के फैसले पर उठाया सवाल

Posted By: Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें