Coronavirus In West Bengal : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus In West Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 10:35 AM

Coronavirus In West Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल घर पर ही उनका इलाज चल रहा है.

पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि उनकी मां गायत्री अधिकारी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पायी गयी हैं. गायत्री देवी को गुरुवार रात अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर, घर पर इलाज करा रहे शुभेंदु अधिकारी को देखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आज शुक्रवार को उनके घर पहुंचेगी.

चिकित्सकों के परामर्श के मुताबिक ही उनका इलाज किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संकट के समय में भी परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने लोगों के बीच जाकर काम किया था. इसके पहले उनके भतीजे के भी संक्रमित होने की सूचना मिली थी. कुछ दिनों पहले उनकी मां का ऑपरेशन हुआ था. वह हाल ही में स्वस्थ होकर घर लौटी हैं, लेकिन अब वह भी कोरोनावायरस से संक्रमित पायी गयी हैं.

Also Read: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा ने सीएम ममता पर हिंदू वोटरों को रिझाने का लगाया आरोप, जमकर बोला हमला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version