24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : इस सिंगर ने किया कनिका का बचाव, बोले- वह अपनी मर्जी से अस्पताल गई थी…

Indeep Bakshi defends Kanika Kapoor : बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोनो वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. 9 मार्च को वह लंदन से लौटी हैं. उन्‍हें लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. विदेश से लौटने के बाद उन्‍होंने अपना टेस्‍ट नहीं करवाया जिसे लेकर लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं.

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोनो वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. 9 मार्च को वह लंदन से लौटी हैं. उन्‍हें लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. विदेश से लौटने के बाद उन्‍होंने अपना टेस्‍ट नहीं करवाया जिसे लेकर लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच जल्द ही उनके दो म्‍यूजिक वीडियो रिलीज को तैयार हैं. इस म्‍यूजिक वीडियो में कनिका के साथ काम करने वाले गायक इंदीप बख्शी ने उनका बचाव किया. हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कई खुलासे किये.

इंदीप ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया कि जैसे ही उन्‍हें कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी उन्‍होंने तुरंत उनसे संपर्क किया था. उन्‍होंने कहा, “जब मैंने देखा कि कनिका का कोरोनो वायरस टेस्‍ट पॉजिटिव आया है, मैंने उनकी पोस्ट भी देखी, जहां लोग ‘ कल की मरती आज मर जाये, एयरपोर्ट से भाग गईं और जैसे कई… लोग निगेटिव कमेंट्स कर रहे थे, मैं नाराज था कि लोग सच का इंतजार क्‍यों नहीं कर रहे हैं. कोई व्यक्ति कैसे एयरपोर्ट से कैसे भाग सकता है? ”

उन्होंने कहा, “कनिका ने मुझे (मैसेज पर) कहा कि स्वास्थ्य विभाग से परीक्षण करवाने में उन्हें दो दिन लग गए, जब उन्हें बताया गया कि यह सिर्फ एक सामान्य बुखार है और उन्हें केवल थोड़ा आराम करना चाहिए. उन्‍होंने बताया कि वह अपनी मर्जी से अस्पताल गई थी. वह एक समय में उन सभी नकारात्मक टिप्पणियों को देखती थी, जब वह खुद अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रही थी.”

इंदीप ने उन सभी आरोपों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कनिका एयरपोर्ट से भाग गई थी. कनिका ने मुझसे कहा था कोई रत्‍तीभर भी गड़बड़ी हो तो आप वहां (एयरपोर्ट) से भाग नहीं सकते. कोरोना स्क्रीनिंग के साथ भी ऐसा ही है. आप भाग नहीं सकते अगर आपका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आ गया हो. यदि उसने कोई कानून तोड़ा है, तो उसे दंडित किया जाएगा, बीमार व्यक्ति के बारे में ऐसी नकारात्मक बातें कहने का कोई मतलब नहीं है. उसे एक बीमारी है.’

इंदीप ने कहा कि, मैं ‘मुझसे शादी करोगे’ (टीवी शो) से जैसे ही बाहर आया, मैंने घोषणा की थी कि मैं कनिका और मलकीत पाजी (सिंह) के साथ एक नया ट्रैक लेकर आ रहा हूं. अगले दिन मैंने कनिका के बारे में सुना.”

य‍ह पूछे जाने पर कि उन्‍होंने रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में क्‍यों इंट्री की ? इसपर उन्‍होंने कहा,’ यह केवल शहनाज की वजह से था क्योंकि वह बिग बॉस 13 में बहुत क्यूट लगी थीं. यह मेरे लिए 3 डी फिल्म थी क्योंकि यह वही था (जैसा कि मैंने बिग बॉस में टीवी पर देखा था) – शहनाज़ और पारस, सिद्धार्थ और अन्य के बारे में बात कर रहे थे. बाद में, हमें कार्य दिए गए और मुझे लगता है कि मैंने अच्‍छा किया और उनका दिल जीता. मैंने उसके साथ एक अच्‍छा रिश्‍ता बनाया. हालाँकि, हम स्पष्ट थे कि वह सिद्धार्थ के लिए है. मैं प्यार या दुल्हन की तलाश में नहीं था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें