बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत भरी खबर, बंगाल में सात फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट
पश्चिम बंगाल में पहली बार नए मामलों की तुलना में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय जारी बयान में बताया गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 60,830 हो गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहली बार नए मामलों की तुलना में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय जारी बयान में बताया गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 60,830 हो गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 39 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,411 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 19,502 हो है. अबतक 39,917 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अस्पताल से छुट्टी करने की दर 65.62 प्रतिशत है. बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 17,005 नमूनों की जांच की गई.
Also Read: Corona Outbreak in Bengal : एक दिन में 2341 नये मामले, 40 लोगों की हुई मौत
वहीं, संक्रमण की दर 7.29 से बढ़ कर 7.40 फीसदी हो चुकी है. उधर, कोरोना के मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता प्रथम स्थान पर ही बना हुआ है. वहीं, 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में एक दिन में 552 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. जिले में पिछले 24 घंटे में 493 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 14 लोगों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे में कोलकाता और उत्तर 24 परगना के अलावा दक्षिण 24 परगना में 2, हुगली में 3, हावड़ा में 2, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर में 1-1, बीरभूम में 2, मालदा में 1, जलपाईगुड़ी में 1 एवं दार्जिलिंग में 2 लोगों की मौत हुई है.
बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग के लिए कोलकाता के सभी 16 बोरो में कोविड-19 वाॅरियर्स क्लब खोला जायेगा. कोविड को मात दे चुके लोग कोरोना संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग करेंगे. इस काम को करनेवाले कोविड वाॅरियर्स को 15 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेंगे. निगम इस क्लब को खोलेगा.
Posted By: Pawan Singh