CoronaVirus Jharkhand : 119 नये संक्रमित मिले, हिंदपीढ़ी थाना के छह और पुलिसकर्मी भी शामिल
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. राज्य में अब 2.32 प्रतिशत की दर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है.
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. राज्य में अब 2.32 प्रतिशत की दर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. बुधवार को 119 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें धनबाद के 23, कोडरमा के 17, पूर्वी सिंहभूम के 17, रांची के 11, साहिबगंज के 10, सरायकेला व गाेड्डा सात-सात, दुमका, सिमडेगा के तीन, पाकुड़ के 11, चतरा, गढ़वा, खूंटी, देवघर के पांच और गिरिडीह व गुमला के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
रांची में मिले 11 संक्रमितों में हिंदपीढ़ी थाना के छह पुलिसकर्मी शामिल हैं. जबकि, एक व्यक्ति बिरसा चौक का रहनेवाला है. वहीं, दो महिलाएं पत्थलकुदवा की रहनेवाली हैं. एक किशोरगंज और एक फॉरेस्ट कॉलोनी का युवक है.
इससे पहले भी राजधानी में 10 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये जा चुके हैं. बुधवार को मिले नये संक्रमितों को लेकर अब तक कोरोना के 3273 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें से 2170 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 22 की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 962 एक्टिव केस हैं.
66 मरीज हुए स्वस्थ : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को पूर्वी सिंहभूम से 27, हजारीबाग से 14, प. सिंहभूम से नौ, सरायकेला से सात, बोकारो से तीन, धनबाद से दो, रामगढ़ से एक, साहिबगंज से दो, सिमडेगा से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बैकलॉग पांच हजार के पार : राज्य में एक बार फिर जांच की गति धीमी हुई है. सैंपलों का बैकलॉग पांच हजार के पार हो गया है. राज्य में अब तक कुल एक लाख 69 हजार 840 सैंपल लिये गये हैं. इसमें एक लाख 64 हजार 504 सैंपल की जांच हुई है. बैकलॉग में 5336 सैंपल लंबित हैं. बुधवार को 3523 सैंपल लिये गये. इसमें 2790 सैंपलों की जांच हुई है. धनबाद पीएमसीएच में ही एक हजार के करीब सैंपल लंबित हैं.
Post by : Pritish Sahay