21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand : झारखंड में आज कोरोना के 8 नये मामले, तो 8 लोगों ने दी COVID-19 को मात, संक्रमितों की कुल संख्‍या 181 हुई

Jharkhand news, coronavirus, Live Updates : झारखंड (Jharkhand) में आज बुधवार को कोरोना के 8 नये मामले सामने आये हैं. दो रांची, दो कोडरमा से और चार पॉजिटिव केस गिरिडीह से मिले हैं. इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 181 हो गयी है. मंगलवार को राज्‍य में 11 नये मामले आये थे. कल पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया से दो, हजारीबाग से 6, लातेहार, गिरिडीह और रांची से एक-एक कोरोना (Coronavirus) के नये मामले सामने आये थे. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गिरिडीह में 4 पॉजिटिव केस मिले

झारखंड के गिरिडीह जिले में आज चार पॉजिटिव केस मिले हैं. चारों प्रवासी मुम्बई से लौटे है और क्वारेन्टीन में थे.

झारखंड में आज कोरोना के 8 नये मामले, तो 8 लोगों ने दी COVID-19 को मात, संक्रमितों की कुल संख्‍या 181 हुई

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज का दिन झारखंड के लिए मिलाजुला रहा. राज्‍य में आज 8 नये मामले सामने आये ( दो रांची, दो कोडरमा और चार गिरिडीह ), तो 8 लोगों ने कोरोना को मात देकर अस्‍पताल से छुट्टी ले ली है. सभी आठ लोगों को रिम्‍स से छुट्टी दे दी गयी है. ठीक होने वालों में एक महिला नवजात के साथ स्वस्थ हुई है.

झारखंड में आज हुए 680 कोरोना टेस्‍ट

झारखंड में आज कोरोना के 680 टेस्‍ट हुए, जिसमें 676 निगेटिव आये और 4 पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रांची में दो नये केस आने से यहां अब 97 केस हो गये हैं और कोडरमा में बढ़कर 5 हो गये.

मांडर कंदरी चील टोली से मिला कोरोना का नया केस

रांची के मांडर ब्‍लॉक में भी कोरोना का एक केस निकल गया है. बताया जा रहा है कि यहां 25 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हो गयी. वह मांडर के कंदरी चील टोली की रहने वाली है. ऐसा बताया जा रहा है कि रिम्स में उसका प्रसव हुआ और प्रसव के बाद वह घर लौटी थी.

रांची के मांडर से मिला कोरोना का एक पॉजिटिव, झारखंड में आज 4 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 181

झारखंड (Jharkhand) में आज बुधवार को कोरोना के 8 नये मामले सामने आये हैं. दो रांची .दो कोडरमा से और चार पॉजिटिव केस गिरिडीह से मिले हैं. इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 181 हो गयी है. मंगलवार को राज्‍य में 11 नये मामले आये थे. रांची में आज हिंदपीढ़ी से एक और रांची के मांडर ब्‍लॉक से एक कोरोना का मामला सामने आया. मांडर में जो कोरोना पॉजिटिव मिली है वो एक गर्भवती महिला है. जिसका प्रसव सोमवार को हुआ था.

लॉकडाउन में रांची पहुंचा स्पाइसजेट का विमान

लॉकडाउन के दौरान स्पाइसजेट का एक विमान बुधवार (13 मई, 2020) को रांची पहुंचा. स्पेशल विमान में मेडिकल किट व अन्य सामान थे. लॉकडाउन में यह पहला मौका है, जब किसी विमान की बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विमान से सामानों को अनलोड किया गया.

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर गुमला में पुलिस की कार्रवाई

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर घोषित लॉडाउन तोड़ने वाले दुकानदारों, छोटी-बड़ी गाड़ी के मालिकों समेत 34 लोगों पर गुमला जिला की बिशुनपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें सड़क एवं मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान 5 दुकानदार, 29 मोटरसाइकिल व टेंपो के मालिकों पर केस दर्ज किया है.

मध्यप्रदेश से पैदल आ रहे प्रवासियों के पैरों में पड़े छाले

लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक फंसे रहने के बाद कुछ प्रवासी श्रमिक मध्यप्रदेश से पैदल अपने घर के लिए रवाना हो गये. कई दिनों तक चलने के बाद वे झारखंड पहुंचे हैं. इनमें से कई लोगों के पैरों में छाले पड़ गये हैं.

रांची में बैंक खाता खोलने के लिए उमड़ी भीड़

पिस्का मोड़ में झारखंड ग्रामीण बैंक के पास बैंक खाता खुलवाने के लिए महिलाओं की लगी भीड़. पंडरा थाना प्रभारी और सुखदेव नगर की पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगे हैं.

करीब 2 लाख में बस रिजर्व कर मुंबई से हजारीबाग लौटे थे मजदूर

मुंबई से हजारीबाग लौटने के लिए कुल 17 मजदूरों ने 1.90 लाख में बस रिजर्व किया था. इनमें से छह मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले. इनका हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हजारीबाग में अब तक कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके हैं. इनमें तीन स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि सात का इलाज चल रहा है.

पूर्वी सिंहभूम व लातेहार में पहली बार पहुंचा कोरोना

झारखंड के दो जिलों में पहली बार 12 मई को कोरोना ने प्रवेश किया. पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में दो छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये, जो पिछले दिनों कोलकाता से लौटे थे. लातेहार जिले में भी ये पहला केस है. ये संक्रमित हैदराबाद से लौटा था.

अब प्रवासी मजदूर भी आ रहे कोरोना की जद में

कोरोना वायरस को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर अपने राज्य लौट रहे हैं. इसके साथ ही इनमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव भी निकलने लगे हैं. पिछले 12 दिनों में यानी 1 मई से 12 मई तक राज्य में कुल 46 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

झारखंड के इन 15 जिलों में पहुंचा कोरोना

झारखंड के 15 जिलों में कोरोनावायरस पहुंच गया है. इनमें रांची, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, सिमडेगा, देवघर, गढ़वा, पलामू, लातेहार, जामताड़ा, गोड्डा, दुमका और पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं. अब सिर्फ 9 जिले शेष हैं.

झारखंड के 11 नये मरीजों को जानिए

रांची के अरगोड़ा के पिपराटोली की 20 वर्षीया युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जो वेल्लोर से रिश्तेदार का इलाज कराकर लौटी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के दो छात्र कोरोना संक्रमित हैं, जो 8 मई को कोलकाता से लौटे हैं. लातेहार का कोरोना पॉजिटिव युवक हैदराबाद से लौटा है. हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ से मिले सभी 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से लौटे हैं. गिरिडीह के गांडेय के कारीपहाड़ी से मिला कोरोना मरीज सूरत से लौटा है.

बेंगलुरु से बोकारो पहुंचे 1470 प्रवासी मजदूर घरों के लिए रवाना

बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंची. इस विशेष ट्रेन में राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 1470 श्रमिक हैं. सभी प्रवासी मजदूरों के स्वागत व मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए बोकारो जिला प्रशासन की पूरी टीम बोकारो रेलवे स्टेशन पर मौजूद है. स्वास्थ्य जांच व अल्पाहार के बाद इन्हें घर भेजा जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव निकले 8 प्रवासी मजदूर

झारखंड में 11 नये कोरोना संक्रमित मरीजों में 8 प्रवासी मजदूर निकले. ये सभी सूरत, हैदराबाद और मुबई से लौटे हैं. लातेहार का संक्रमित हैदराबाद, हजारीबाग के सभी संक्रमित 6 मजदूर मुंबई से और गिरिडीह का संक्रमिक व्यक्ति सूरत से लौटा है.

चेन्नई से प्रवासी मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन

झारखंड के प्रवासी मजदूरों का स्पेशल ट्रेन से लौटने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में झारखंड के छात्र व मजदूर समेत अन्य फंस गये थे. इनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में चेन्नई से स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

लातेहार जिले का पहला केस

पलामू प्रमंडल के तीन जिलों में से लातेहार जिले में पहली बार कोरोना ने दस्तक दी है. ये संक्रमित व्यक्ति हैदराबाद से लौटा है. इस प्रमंडल के पलामू जिले से अबतक 8 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि गढ़वा से 23 पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं.

पांच जिलों के 11 नये कोरोना मरीज

रांची के अरगोड़ा से एक युवती, पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के चाकुलिया के दो छात्र, हजारीबाग के विष्णुगढ़ से 6 संक्रमित, लातेहार से एक व्यक्ति एवं गिरिडीह से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गयी है.

प्रवासी मजदूर भी निकले कोरोना पॉजिटिव

झारखंड के पांच जिलों के कुल 11 नये कोरोना मरीजों में प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. इनमें आठ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों से फंसे प्रवासी मजदूर व छात्र लगातार ट्रेनों से झारखंड लौट रहे हैं.

कोरोना की जद में आये 15 जिले

झारखंड में कोरोना के 11 नये मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 173 हो गयी है. राज्य में कुल एक्टिव केस 92 हो गये हैं, जबकि 79 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि राज्य के 15 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. झारखंड में कोरोना की दस्तक के 43 दिनों में आकंड़ा 173 पहुंच गया है.

लातेहार का युवक हुआ कोरोना पॉजिटिव

हैदराबाद से लौटा लातेहार के युवक को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना के कम मामले बढ़कर 173 हो गये हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 92 हो गयी है.

रांची की महिला कोरोना पॉजिटिव

रांची की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. महिला की उम्र 20 वर्ष के करीब बताया रहा है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना के कम मामले बढ़कर 172 हो गये हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 91 हो गयी है.

हजारीबाग से 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले

हजारीबाग जिले से 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इन मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्य बढ़कर 171 हो गयी है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 90 हो गयी है. हजारीबाग से सभी संक्रमित मरीज मुंबई से लौटे थे. ये सभी हजारीबाग के विष्णुगढ़ के रहने वाले हैं.

रांची : तब्लीगी जमात से जुड़े सभी 16 विदेशियों की जमानत अर्जी खारिज

रांची : तब्लीगी जमात से जुड़े सभी 16 विदेशियों की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. मंगलवार को सीजेएम फहीम किरवानी की अदालत ने इन सभी विदेशी मौलवियों के मामले की सुनवाई करते हुए इनका बेल रिजेक्ट कर दिया. फिलहाल इन्‍हें होटवार के कैंप जेल में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया है.

गिरिडीह से मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज

गिरिडीह जिले से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. पीड़ित शख्स गुजरात के सूरत से आया था. इस नये केस के साथ झारखंड में संक्रमितों की संख्या 165 हो गयी है.

सांसद संजय सेठ ने खेलगांव सोसाइटी को दिये मोदी सुरक्षा किट

रांची के सांसद संजय सेठ के सौजन्य से खेलगांव सोसाइटी में एक सौ मोदी सुरक्षा किट का वितरण किया गया. सांसद सेठ ने लोगों को इस विपदा की घड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहले की सलाह दी. उन्होंने कहा जरूरत के हिसाब से सभी लोगों तक मोदी सुरक्षा किट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद के प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुप्रभात ने सोसायटी के अध्यक्ष को सुरक्षा किट सौंपा.

जिला प्रशासन ने आम लोगों से की सहयोग की अपील

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना पर काबू पाने में आप सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें. अपने घरों से बाहर अनावश्यक ना निकलें. मास्क का प्रयोग जरूर करें. नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इस दौरान यहां-वहां नहीं थूकें.

संक्रमितों का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित, हुआ सील

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर चाकुलिया के दोनों संक्रमितों के घर के आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसे पूरी तरह सील कर दिया गया है. आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है.

संक्रमितों के संपर्क में आये लोग भी भेजे गये आइसोलेशन वार्ड

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने चाकुलिया प्रखंड में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री है. इसलिए दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. इसके साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

चाकुलिया में दो कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा चाकुलिया प्रखंड में दो कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी देने के बाद दोनों को टीएमएच के कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

मजदूरों से लिए गये ट्रेन के टिकट के पैसे

कोडरमा में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने शिकायत कि है की उनसे ट्रेन के टिकट के लिए 695 रुपये लिए गये. जबकि स्थानीय थाना में 800 रुपये लिये गये. कोडरमा पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने ट्रेन में रास्ते मे खाने पीने की व्यवस्था पर नाराजगी जतायी.

पूर्वी सिंहभूम जिले से दो नये मामले आये सामने

झारखंड में कोल्हान प्रमंडल को भी आज कोरोना की नजर लग गयी. पूर्वी सिंहभूम जिले से दो नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164 हो गयी. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गयी है.

रेड जोन रांची में कोरोना के 39 एक्टिव केस

सोमवार को सरकारी लैबों में कुल 1022 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्राइवेट लैबों में 39 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 78 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. झारखंड में एक्टिव मामलों की संख्या 81 हो गयी है. रेड जोन रांची में कोरोना के सर्वाधिक 39 एक्टिव केस हैं. राज्य में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

सूरत से अपने गांव लौटा था गिरिडीह का युवक

झारखंड में सोमवार को दो नये केस सामने आये. रेड जोन रांची के हिंदपीढ़ी में एक 25 वर्षीया युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जबकि दूसरा मामला गिरिडीह से है. ये 22 वर्षीय युवक है. कहा जा रहा है कि ये युवक कुछ ही दिनों पहले सूरत से अपने गांव लौटा था. पिछले छह मई से रांची में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था. अब झारखंड में कुल संख्या 162 हो गयी है.

जीवन और आजीविका दोनों को मिले प्राथमिकता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि झारखंड राज्य कोरोना के इस संकट काल में केन्द्र सरकार के हर फैसले के साथ है, लेकिन उनका अनुरोध है कि मनरेगा में श्रमिकों को दी जाने वाली राशि पचास प्रतिशत बढ़ा दी जाये और एक वर्ष में श्रमिकों को दिये जाने वाले अधिकतम कार्यदिवसों में भी कम से कम पचास प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाये.

कोरोना संकट में केन्द्र सरकार के हर फैसले के साथ हैं हेमंत

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के इस संकट काल में केन्द्र के हर फैसले के साथ है तथा वह केन्द्र के हर परामर्श का अक्षरशः पालन करती आ रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरी बढ़ाने और श्रमिकों को दिये जाने वाले कार्यदिवस बढ़ाने की भी अपील की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह बात कही.

झारखंड में लॉकडाउन में छूट पर फैसला जल्द

झारखंड में लॉकडाउन के दौरान छूट देने पर फैसला नहीं लिया जा सका. सोमवार को लॉकडाउन की समीक्षा के लिए गठित स्टेट लेवल एक्सीक्यूटिव कमेटी की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में दी गयी छूट को राज्य में लागू करने पर बैठक की गयी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. कमेटी ने अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री को सौंप दी है. आगामी एक-दो दिनों में राज्य सरकार द्वारा छूट की घोषणा की जा सकती है.

हैदराबाद से कोडरमा पहुंचे प्रवासी मजदूर

प्रवासी मजदूरों की झारखंड वापसी जारी है. इसी क्रम में आज सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासियों को लेकर कोडरमा स्टेशन पहुंची. जहां स्क्रीनिंग के बाद बसों से उन्हें रवाना किया जा रहा है. ये प्रवासी मजदूर विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. बीबी नगर हैदराबाद से ये ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची. कुछ घंटे बाद सूरत से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन आने वाली है.

78 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

झारखंड में 78 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpiri) में अब तक 69 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि रांची जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हो गयी है. दूसरे नंबर गढ़वा है, जहां अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) मरीज पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें