कोरोना संक्रमण से कोलकाता में एक और पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

coronavirus killed another police inspector of kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से एक और पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. मृतक का नाम सत्यब्रत पाल है. वह कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच (एसबी) में पोस्टेड थे. मौजूदा समय में वह उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेट पुलिस अकादमी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2020 9:55 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से एक और पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गयी. मृतक का नाम सत्यब्रत पाल है. वह कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच (एसबी) में पोस्टेड थे. मौजूदा समय में वह उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेट पुलिस अकादमी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे.

कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनका इएम बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. काफी कोशिशों के बावजूद चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके. सोमवार सुबह उनकी मौत हो गयी. कोलकाता पुलिस की तरफ से फेसबुक पेज पर उनकी मौत की सूचना दी गयी और इस पर शोक व्यक्त किया गया है.

फेसबुक पेज पर कोलकाता पुलिस की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ पुलिस की तरफ से जारी जंग में सत्यब्रत अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले पुलिसकर्मियों में से एक थे. उनकी मौत पर पुलिस परिवार का प्रत्येक सदस्य दुखी है और उनके परिवार के साथ खड़ा है.

Also Read: सौरभ गांगुली होंगे पश्चिम बंगाल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के संक्रमण की बढ़ने की रफ्तार थोड़ी कम हुई है, लेकिन अब भी यह प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमण वाले शीर्ष 5 राज्यों में शुमार है. पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नये मामले सामने आये थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,47,443 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया था कि 29 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9,598 हो गयी है. बुलेटिन में कहा गया था कि 1,740 लोग संक्रमण मुक्त हुए. बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 13,774 लोगों का उपचार चल रहा है.

Also Read: Eclipse Calendar 2021: बंगाल के लोग 26 मई को करेंगे पूर्ण चंद्रग्रहण का दीदार, 2021 में कुल 4 ग्रहण

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version