बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में 3000 से अधिक नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के केस पिछले 10 दिनों में ढ़ाई गुना से अधिक बढ़ गया है. 1 अप्रैल को जहां राज्य में कोरोना के करीब 1200 केस मिले थे, वहीं 10 अप्रैल को यह बढ़कर 3000 के पार पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में आठ मरीजों की मौत हो गई है.
बंगाल में चौथे चरण के चुनाव से पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 36,117 नमूने जांचे गये हैं. इनमें 3,648 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जो इस साल का सार्वाधिक आंकड़ा है. ज्ञात हो कि अप्रैल महीने में कोरोना प्रतिदिन नये रिकॉर्ड बना रहा है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से आठ लोगों की मौत भी हुई है.
बुलेटिन के अनुसार एक साल में 6,06,455 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में में 1,146 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,74,474 हो चुकी है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 18,603 हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 10,378 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 987 लोग संक्रमित हुए हैं एवं छह लोगों की मौत हुई है. उत्तर 24 परगना में 884 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
चुनावी घमासान के बीच तेजी से बढ़ रहा है कोरोना– बंगाल में चुनावी घमासान के बीच कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में मरने वालों की संख्या भी प्रत्येक दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.
Posted By : Avinish kumar mishra