Coronavirus News : चुनाव के बीच बंगाल में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में करीब 2000 केस, चार की मौत
coronavirus latest news in west bengal today : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राज्य में कोरोना विस्फोट हुआ है. कोरोनावायरस ने साल 2021 के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पिछले 24 घंटे में करीब 2000 लोगों को संक्रमित किया है. वहीं इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10344 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राज्य में कोरोना विस्फोट हुआ है. कोरोनावायरस ने साल 2021 के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पिछले 24 घंटे में करीब 2000 लोगों को संक्रमित किया है. वहीं इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10344 हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार में कोरोनावायरस के रविवार को एक दिन में 1,957 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ बंगाल में कुल कोरोना वायरस के मामले अब राज्य में 5,93,615 लाख हो गए हैं. अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या राज्य में 10,344 हो चुकी है. एक दिन में 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई. बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना का कहर लगातार जारी है.
चार सबसे खतरनाक राज्यों में बंगाल- बताते चलें कि पश्चिम बंगाल कोरोना के बढ़ते मामले चार राज्यों में सबसे आगे है. बंगाल के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं
जिलावार आंकड़ा- पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक कोरोना के केस राजधानी कोलकाता में मिला है. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन की मानें तो कोलकाता में एक दिन में कोरोना वायरस के 634, उत्तर 24 परगना जिले में 462, हावड़ा में 174, हुगली में 103, दक्षिण 24 परगना में 120 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के पहले फेज में भी कोलकाता और उत्तर 24 परगना से सबसे अधिक केस मिले थे.
Posted By : Avinish kumar mishra