कोरोना से बिहार के युवक की सूरत में मौत, खांसी-बुखार होने पर अस्पताल में चल रहा था इलाज
बिहार के पश्चिमी चंपारण में भितहा थाना क्षेत्र के शेखपट्टी भुईंधरवा गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस से सूरत में मौत होने की सूचना है. युवक की मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पश्चिमी चंपारण : बिहार के पश्चिमी चंपारण में भितहा थाना क्षेत्र के शेखपट्टी भुईंधरवा गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस से सूरत में मौत होने की सूचना है. युवक की मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. उक्त मृतक का परिवार 14 वर्षों से अधिक समय से गुजरात में ही रहता था.
मृतक के चचेरे ससुर भितहा में शिक्षक है. उन्होंने बताया कि मृतक गुजरात में ही कंप्यूटर का निजी दुकान खोल रखा था. उसकी तबीयत एक सप्ताह से खराब चल रहा था. उसके पिता एक प्राइवेट चिकित्सक है. खांसी बुखार से ग्रसित होने के कारण उसे शनिवार को अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां रविवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. उसके पिता पूरे परिवार के साथ पिछले वर्ष एक शादी समारोह में गांव आये थे.
इस घटना के बाद पूरे शेखपट्टी गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक का शादी 10 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है. लेकिन, अभी तक कोई संतान नहीं हुआ है. वहीं, स्थानीय मुखिया पति चंदेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए डरना नहीं है. बल्कि, लॉकडाउन का पालन एवं एक दूसरे से दूरी बना कर ही रहने से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि भुईंधरवा पंचायत में जितने भी लोग बाहर से आये हैं. सभी को क्वॉरेंटिन सेंटर में रखा जा रहा है.