Bengal Chunav 2021 से पहले Coronavirus का कहर? 24 घटें में 400 से अधिक केस, 3 की मौत
coronavirus latest update : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे 422 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि महामारी से एक दिन में तीन लोगों की मौत भी हुई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार , पिछले 24 घंटे में 20,665 नमूने जांचे गये हैं.
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे 422 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि महामारी से एक दिन में तीन लोगों की मौत भी हुई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार , पिछले 24 घंटे में 20,665 नमूने जांचे गये हैं.
वहीं अब तक 5,80,631 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 295 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़ कर 5,66,821 हो चुकी है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,504 है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 10,306 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 97.62% है.
17,177 लोगों ने लिया टीका :- रविवार को राज्य में 17,177 लोगों ने कोरोना का टीका लिया. इनमें बुजुर्ग एवं 45-59 वर्ष के लोगों की संख्या 14,592 है. स्वस्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 32.77 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्ग एवं 45-59 वर्ष के लोग शामिल है. वहीं टीका लेने के बाद एक भी व्यक्ति में दुष्प्रभाव के मामले नहीं देखे गये हैं.
डॉक्टरों ने लिखा ईसीआई को पत्र – वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए कोलकाता डॉक्टर्स फोरम ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में रैलियों में कोरोना गाइडलाइंस की उडध रही धज्जियों का भी जिक्र किया गया है. साथ ही हालात बदतर होने के भी बात कही गई है.
Posted By : Avinish kumar mishra