Bengal Corona Update: बंगाल में बेकाबू कोरोना, 24 घंटे में 4,000 से अधिक नए केस, 12 की मौत
Coronavirus Update in west bengal: पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच कोरोनावायरस के नए केस लगातार बढ़ता जा रहा है. बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि चुनावी रैली और कोरोना पर बेहतरीन प्रबंधन न होने की वजह से राज्य में नए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच कोरोनावायरस के नए केस लगातार बढ़ता जा रहा है. बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि चुनावी रैली और कोरोना पर बेहतरीन प्रबंधन न होने की वजह से राज्य में नए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 36,865 नमूने जांचे गये हैं. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत भी हुई हैं. वहीं राजधानी कोलकाता में करीब 1000 नए केस सामने आए हैं.
बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,10,498 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में में 1,268 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,78,742 हो चुका है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 21,366 हो चुका है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 10,390 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 94.80% है, जो अब लगातार घट रहा है.
उधर, एक बार फिर कोलकाता व उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 997 लोग संक्रमित हुए हैं व चार लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तर 24 परगना में 887 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है.
एक लाख से अधिक लोगों को लगा टीका- राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,93,996 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. इनमें 1,55,410 लोगों ने पहला डोज लिया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब 78.02 लाख लोग कोरोना का टीका ले चुके हैं.