Loading election data...

Covid-19 in Bengal: बंगाल में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 22 की मौत

देश में कोरोना का कहर (Coronaviris in india) लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण और मौत के मामले में पश्चिम बंगाल हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौैत हो गयी है. अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. रविवार को राज्य में 21 लोगों की मौत हुई थी. वहीं एक दिन में जिन 22 लोगों की मौत हुई है. उनमें 10 लोग कोलकाता (Kolkata) के थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 8:16 AM

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण और मौत के मामले में पश्चिम बंगाल हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौैत हो गयी है. अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. रविवार को राज्य में 21 लोगों की मौत हुई थी. वहीं एक दिन में जिन 22 लोगों की मौत हुई है. उनमें 10 लोग कोलकाता के थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

रिकवरी रेट में आयी गिरावट

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 22,987 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही एक दिन में 524 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 15,235 हो गयी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 6,973 हो गयी है. वहीं एक बार फिर रिकवरी रेट में गिरावट आयी है, जो 66.48 से घट कर 66.27 फीसदी हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 10,919 नमूने जांचे गये हैं. फिलहाल 5,605 संदिग्ध कोरेंटिन सेंटर व 41,520 संदिध होम कोरेंटिन में हैं.

Also Read: West Bengal News : कोलकाता से इन शहरों के लिए 19 जुलाई तक विमान सेवाओं पर रोक

इन जिलों की हालत सबसे खराब

वैसे राज्य के सभी 23 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, लेकिन राज्य के पांच जिले कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना व हुगली बुरी तक संक्रमित हो चुके हैं. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 281 लोग संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुई है. उन्हें लेकर अब तक 428 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर 24 परगना में पिछले 24 घंटे में 181 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है. जिले में अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हावड़ा में पिछले 24 घंटे में 97 लोग संक्रमित हुए हैं. हावड़ा में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना जिले में एक,नदिया जिले में तीन एवं पूर्व मिदनापुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कोलकाता के कंटेनमेंट जोन

कोलकाता नगर निगम के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 नये कंटेनमेंट जोन बने हैं. भवानीपु में 4, बागबाजार में 2, काकुरगाछी में 2, अलीपुर में 2, उल्टाडांगा में 2, मुकुंदपुर , गरियाहाट, लेकरोड, पंडितिया रोड और टालीगंज इलाके में एक-एक कंटेनमेंट जोन हैं. निगम ने कोलकाता पुलिस को इसकी सूची सौंप दी है.

Posted By : Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version