Loading election data...

Coronavirus Lockdown 2.0 Bihar : छपरा जिले के सीवान की सीमा से सटे गांवों में घर-घर होगा सर्वे

सरकार द्वारा दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के उद्देश्य से बिहार के छपरा में एक ओर जहां इसुआपुर प्रखंड के चादंपुरा गांव तथा सीवान की सीमा से सटे सभी गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण से संबंधित जानकारी लेने की तैयारी की गयी है.

By Samir Kumar | April 14, 2020 4:19 PM

छपरा : सरकार द्वारा दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के उद्देश्य से बिहार के छपरा में एक ओर जहां इसुआपुर प्रखंड के चादंपुरा गांव तथा सीवान की सीमा से सटे सभी गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण से संबंधित जानकारी लेने की तैयारी की गयी है. वहीं, लक्षणों के संबंध में रिपोर्ट देने का काम घर-घर जाकर जांच लेने वाले टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला मुख्यालय तक को सूचना देनी होगी. इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव में एक अप्रवासी के आने तथा उसमें प्रारंभ में जांच के बाद कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन काफी अलर्ट है.

घर-घर जाकर एकत्र किया जायेगा जरूरी आंकड़ा

सरकार के निर्देशानुसार इस पूरे गांव के घर-घर में जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या, उनमें सर्दी, खासी, बुखार एवं कोरोना से संबंधित किसी भी लक्षण का आंकड़ा एकत्र करने का काम किया जायेगा. इसे लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग से राज्य मुख्यालय से बात करने के बाद सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के माध्यम से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

सीवान से सटे पांच सीमावर्ती प्रखंडों के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में भी घर-घर जाकर जानकारी लेने की तैयारी

कोरोना संक्रमण की भारी चपेट में आये सीवान जिले की सीमा से सटी सारण जिले के मांझी, एकमा, लहलादपुर, बनियापुर तथा मशरक प्रखंड के वैसे गांव जो सीवान जिले के सीमा से सटे है इन गांवों में भी स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण के आंकड़े एकत्र करने तथा सूचना देने का काम स्वास्थ्यकर्मी करेंगे.

15 अप्रैल से आंकड़े एकत्र करने की तैयारी

सरकार के निर्णय तथा डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा के द्वारा 15 अप्रैल से घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण से संबंधित आंकड़े एकत्र करने की तैयारी की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. झा ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में ही तैयारी की जा रही है.

सीवान में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आने के बाद सभी सीमाएं सील

मालूम हो कि सीवान में कोरोना के ज्यादा मामले आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा गत सप्ताह सीवान से जुड़ी सारण की सभी सीमाएं सील करते हुए 13 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये गये है तथा इन स्थानों पर सघन तलाशी की जा रही है जिससे एक जिले से दूसरे जिले में लोग नहीं आ जा सके.

छपरा : कोरोना से संबंधित आंकड़े

– होम क्वारेंटाईन – 9822

– स्कूल क्वारेंटाइन- 187

– आइसोलेशन वार्ड- 01

– डिस्ट्रिक्ट क्वारेंटाईन- 07

– सेंपल कलेक्टेट- 225

– जांच रिपोर्ट उपलब्ध- 216

– कोरोना पॉजिटिव मामला- 0 (वर्तमान में)

Next Article

Exit mobile version