Loading election data...

नोएडा से 1500 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन

लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दोपहर 12 बजे 1,500 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार के सहरसा जिले के लिए रवाना हुई. जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को 10 श्रमिक विशेष ट्रेनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है.

By Agency | May 19, 2020 3:33 PM

नोएडा : लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दोपहर 12 बजे 1,500 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार के सहरसा जिले के लिए रवाना हुई. जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को 10 श्रमिक विशेष ट्रेनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है.

दुर्गेश सिंह ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन से 12 बजे श्रमिक विशेष ट्रेन बिहार के सहरसा के लिए रवाना हुई. वहीं, दादरी रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे मोतिहारी के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई है. उन्होंने बताया कि दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे तक 10 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलायी जानी हैं जो बिहार के विभिन्न जिलों तथा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंच आयेंगी. उन्होंने बताया कि ट्रेनों व बसों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version