Lockdown in Bihar : नशे में धुत लोगों ने नगर परिषद की टीम पर किया पथराव, पांच जख्मी
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत चूना भट्ठा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात्रि नगर परिषद की एक टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित परिषद के पांच कर्मी घायल हो गये.
डेहरी-आन-सोन : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत चूना भट्ठा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात्रि नगर परिषद की एक टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित परिषद के पांच कर्मी घायल हो गये. डेहरी नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिनमें से दो आरोपियों उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाकी फरार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वह और सिटी मैनेजर मनोज भारती परिषद के अन्य कर्मियों के साथ डालमियानगर के उच्च विद्यालय में बने पृथक केंद्र पर खाना पहुंचा कर शुक्रवार देर रात लौट रहे थे. इसी दौरान चूना भट्ठा मोड़ के पास कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करके बैठे हुए थे और ये सभी नशे में थे.
Also Read: IndiaFightsCorona : NDRF ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में तैनात की 15 टीम
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने उन लोगों से अपने-अपने घरों में जाने के लिए कहा, जिससे आक्रोशित युवकों ने आवाज देकर पास स्थित अपने घरों से अन्य लोगों को बुला लिया और परिषद की टीम पर पथराव किया कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पथराव में वह, सिटी मैनेजर और सुरक्षा गार्ड अनिल कुमार व अन्य दो लोग चोटिल हो गये. सूचना मिलने पर अपर समाहर्ता लाल ज्योतिनाथ सहदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोटिल लोगों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
Also Read: Covid-19 : बिहार के नवादा में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाला व्यक्ति भी निकला पॉजिटिव
कोरोना संक्रमित लोगों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
भारत-नेपाल सीमा पर इन खुफिया सूचनाओं के बाद सतर्कता कड़ी कर दी गयी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 50 लोग लॉकडाउन के बीच देश में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, ‘‘सीमाओं पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों और सशस्त्र सीमा बल को अलर्ट कर दिया गया है. प्रतिबंध लागू होने के बाद से भारत-नेपाल सीमा से किसी घुसपैठ की कोई खबर नहीं है. हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठ न कर पाये.”