शेखपुरा : बिहार के मुंगेर जिला से फरार कोरोना वायरस संक्रमण के एक संदिग्ध मरीज और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों को पुलिस ने शेखपुरा जिला से पकड़कर दोबारा मुंगेर भेज दिया है. शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात पकड़े गये कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को वापस मुंगेर भेज दिया गया है.
इस संदिग्ध मरीज को मुंगेर के एक अस्पताल में पृथक रखा गया था जहां से बुधवार रात वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फरार हो गया. संदिग्ध मरीज के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर उसके शेखपुरा के आस-पास होने की जानकारी मिली. जिसके बाद मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने शेखपुरा पुलिस अधीक्षक से बात कर इस संदिग्ध मरीज को पकड़ने में मदद मांगी थी.
दया शंकर ने बताया उक्त संदिग्ध मरीज को उसके परिवार के चार अन्य लोगों के साथ शेखपुरा बाइपास में कमासी मोड़ के पास पकड़ा गया. इस व्यक्ति ने रास्ते में अफसरों को चकमा देने के लिए अपनी कार पर ‘स्पेशल ड्यूटी फॉर मुंगेर डीएम’ का स्टिकर लगा लिया था. इस संदिग्ध मरीज के साथ उसके परिवार के एक वृद्ध, एक महिला, एक युवती तथा एक युवक भी थे. कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गयी थी जिसके संपर्क में आये अबतक 11 लोग कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं.