बक्सर : कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लॉकडाउन के कानून का पालन नहीं करने वालों को पुलिस ने अलग-अलग तरीके से सबक सिखाना शुरू कर दिया है. बिहार के बक्सर से भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पांच शरारती तत्वों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज करते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं, पहली बार उल्लंघन करने पर पुलिस ने सभी शरारती तत्वों को थाने से ही जमानत दे दिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान रोहतास जिले के करहगर के रहने वाले मंटू पासवान, अखिलेश पासवान, अनिल पासवान, छोटक पासवान और इटाढ़ी का रहने वाले सुनील पासवान के तौर पर की गयी है.
धनसोई थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि गुरुवार को पांच लोग दो बाइक पर सुबह से बाजार में घूम रहे थे. कई बार सभी को घर जाने के लिए कहा गया, लेकिन सभी मान नहीं रहे थे. इसके बाद पुलिस ने सभी को लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया. जहां पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर थाने से ही जमानत दे दिया गया.