12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: शराब दुकान खोलने का विरोध, हिंदपीढ़ी में हुई सघन स्क्रीनिंग

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: शराब दुकान खोलने का विरोध, हिंदपीढ़ी में हुई सघन स्क्रीनिंग, रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में कुछ छूट देने का फैसला किया है. इसमें शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देना शामिल है. लेकिन, झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया है. उनका कहना है कि दुकान खुलने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. दूसरी तरफ, हिंदपीढ़ी में रविवार (3 मई, 2020) को सघन स्क्रीनिंग की गयी. कोरना से राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रांची का हिंदपीढ़ी ही है. इसलिए जिला प्रशासन की इस इलाके पर विशेष नजर है. रविवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नूर नगर, निजाम नगर, पुरानी रांची, मोजाहिद नगर, मोती मसजिद इलाके में थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसमें लोगों ने मेडिकल टीम का भरपूर सहयोग किया. लोग स्वयं घर से निकले और अपनी जांच करवायी. अब इलाके के लगभग 99 प्रतिशत लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

लाइव अपडेट

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में कुछ छूट देने का फैसला किया है. इसमें शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देना शामिल है. लेकिन, झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया है. उनका कहना है कि दुकान खुलने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. दूसरी तरफ, हिंदपीढ़ी में रविवार (3 मई, 2020) को सघन स्क्रीनिंग की गयी. कोरना से राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रांची का हिंदपीढ़ी ही है. इसलिए जिला प्रशासन की इस इलाके पर विशेष नजर है. रविवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नूर नगर, निजाम नगर, पुरानी रांची, मोजाहिद नगर, मोती मसजिद इलाके में थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसमें लोगों ने मेडिकल टीम का भरपूर सहयोग किया. लोग स्वयं घर से निकले और अपनी जांच करवायी. अब इलाके के लगभग 99 प्रतिशत लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें