Loading election data...

Coronavirus Lockdown: ममता ने कहा- केंद्र का फैसला 30 अप्रैल तक चलेगा लॉकडाउन

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि आगामी 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन जारी रहेगा. आगामी दो दिनों के भीतर इसकी रूपरेखा बनाकर घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में उन्होंने राज्यों की सीमा को सुदृढ़ तरीके से सील करने, अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को बंद रखने, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दौरान राजनीतिक मतभेद को आड़े न आने देने की अपील की है.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2020 7:12 PM
an image

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि आगामी 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन जारी रहेगा. आगामी दो दिनों के भीतर इसकी रूपरेखा बनाकर घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में उन्होंने राज्यों की सीमा को सुदृढ़ तरीके से सील करने, अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को बंद रखने, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दौरान राजनीतिक मतभेद को आड़े न आने देने की अपील की है.

Also Read: Coronavirus Lockdown: ममता बनर्जी ने दी चाय बागानों को खोलने की मंजूरी

इसके अलावा विभिन्न राज्यों में फंसे अप्रवासी श्रमिकों की देखभाल का भी निवेदन उन्होंने किया है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का जीएसटी का बकाया 2393 करोड़ रुपये और अन्य मद में बकाया 36 हजार करोड़ रुपये अदा करने का केंद्र से अनुरोध किया. इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल के लिए 25 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की भी मांग की.

उन्होंने कहा कि देश भर के राज्यों के लिए कम से कम 10 लाख करोड़ रुपये का नेशनल इकोनॉमी एंड हेल्थ पैकेज की घोषणा की जाए. केंद्र ने जो 1.7 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है वह जीडीपी का महज एक फीसदी है. जबकि अमेरिका ने अपनी जीडीपी के 10 फीसदी, जापान ने 20 फीसदी के पैकेज की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के लिए भी विशेष पैकेज की मांग की.

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि कंपनियों को सीएसआर के तहत राज्यों के आपदा राहत कोष में योगदान करने की मंजूरी दी जाए. फिलहाल यह केवल प्रधानमंत्री के आपदा राहत कोष के लिए किया जा सकता है. मुख्यमंत्री का कहना था कि राज्यों के लिए ऐसा न करने देना, भेदभाव है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में छह नये कोरोना मरीज मिले हैं. राज्य में सक्रिय कोरोना पीड़ितों की तादाद अब 95 हो गयी है. इनमें से कुछ को एकाध दिन में ठीक हो जाने की वजह से छोड़ भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए दूर न जाना पड़े इस के लिए ‘अन्नधात्री’ नामक ऐप शुरू किया जायेगा. ऐप के जरिए खरीद के लिए किसान अनुरोध भेज सकते हैं. मोबाइल प्रोक्योरमेंट वैन उनके पास पहुंच जायेगी.

मुख्यमंत्री ने चाय बागानों में श्रमिकों की तादाद में और छूट देते हुए 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की घोषणा की है. बेकरी को भी कम श्रमिकों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोलने की इजाजत दी गयी है. मुख्यमंत्री ने स्कूलों में 10 जून तक छुट्टियां घोषित करने के लिए कहा है. उनका कहना था कि गर्मी की छुट्टियों को कई बार पहले ही दे दिया जाता है. इस बार भी ऐसा ही किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बांग्ला नववर्ष के बाद मिड डे मील का खाद्यान्न विद्यार्थियों को दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जायेगा. इसे सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जायेगी. हालांकि प्रशासन मानवीय चेहरा भी अपनायेगा. रेड लाइट एरिया की यौन कर्मियों को खाने-पीने की तकलीफ न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को कहा गया है. ममता बनर्जी ने लोगों से बांग्ला नववर्ष के साथ-साथ विभिन्न त्योहारों को घर पर ही मनाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि वह खुद पहली बार बांग्ला नववर्ष के अवसर पर मंदिर नहीं जायेंगी.

Exit mobile version