Loading election data...

UP News Update : ‘लॉकडाउन’ के दौरान परिवार को जान से मारने की कोशिश, शामली में महिला की गला दबाकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया में हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सोनवानी गांव में नाली के विवाद में पटेल परिवार के सदस्यों की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, शामली जिले में एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

By Samir Kumar | April 12, 2020 4:19 PM
an image

बलिया/मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के बलिया में हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सोनवानी गांव में नाली के विवाद में पटेल परिवार के सदस्यों की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पक्ष के लोगों का आरोप है कि गांव के ही 15-20 लोग आकर घर में घुसकर महिला, बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिये. इस दौरान परिवार के लोगों की जमकर पिटाई कर दिया.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस मामले में हम लोगों की तहरीर पर थानाध्यक्ष हल्दी ने कोई संज्ञान न लेकर अपने द्वारा लिखवाये गये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित परिवार के लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर पुलिस के मिलीभगत का आरोप लगाया है. साथ उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन हम लोगों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है. अपना दल एस के जिला अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा कि हमारे समाज के लोगों पर गांव के दबंग किस्म के लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हम अपने समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन या भूख हड़ताल भी करेंगे. हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के लोगों के साथ है.

Also Read: Coronavirus Lockdown UP Update : कोरोना के खिलाफ जंग, बढ़ रहे मदद के हाथ

पीड़ित ने यह भी बताया कि दुबहर थाना के दो सिपाही हम लोगों को प्रति दिन धमकाया जा रहा है कि जल्द से जल्द समझौता करा लो वरना ठीक नहीं होगा. हल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने पर पीड़ित की ओर मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पर मिलीभगत का आरोप गलत है.

अगवा कर महिला की हत्या, एक गिरफ्तार

वहीं, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम झिंझाना शहर की है. शव खेत में पड़ा मिल. अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया और इस सिलसिले में 24 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Exit mobile version