नोएडा : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने वाले दो बदमाशों के साथ मंगलवार दोपहर पुलिस की मुठभेड़ हो गयी और उसके पास से एक पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 98 के पास मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी ऐसे में जवाब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलायी.
सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों कल्लू उर्फ मंतोष झा तथा राहुल बाजपेई के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा अवैध हथियार बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों लॉकडाउन के दौरान शराब पीने वाले लोगों से, ऑनलाइन ऑर्डर लेकर उन्हें शराब सप्लाई करते थे. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को गोली लगी है. मंतोष झा इससे पूर्व गैंगस्टर एक्ट सहित 13 मामलों में जेल जा चुका है. कोविड-19 की वजह से उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में शराब की सभी दुकानें बंद है.