बंगाल में विधानसभा इलेक्शन फाइट से पहले कोलकाता में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से हड़कंप है. इंग्लैंड व अफ्रीका से यहां लौटे छह यात्रियों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन ने हाहाकार मचा हुआ है. गत दिसंबर से ही भारत ने वहां से आनेवाली फ्लाइट पर रोक लगा दी थी.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त यात्री विशेष विमान से दुबई होते हुए यहां पहुंचे थे. कोलकाता पहुंचे 11 लोग बुखार से पीड़ित थे. इस सभी के नमूनों को संग्रह कर जांच के लिए कल्याणी के जीनोमिक्स सेंटर भेजा गया था. 11 में से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. नये स्ट्रेन से संक्रमित सभी लोगों को बेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सबकी हालत स्थिर बतायी गयी है.
आइडी में अलग वार्ड- कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों के लिए यहां के आइडी अस्पताल में 50 बेड का पृथक वार्ड रखा गया है. इस वार्ड का नाम ‘यूके स्ट्रेन’ रखा गया है. वहां उक्त छह संक्रमित लोगों को रखा गया है. इस बीच, कोरोना वायरस के नये स्वरूप यूके स्ट्रेन को लेकर राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग के निर्देश पर इस वार्ड को जरूरी चिकित्सीय संसाधनों से लैस किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बाद अब उसके नये स्वरूप यूके स्ट्रेन का भी खतरा मंडरा रहा है.
बंगाल में जारी है चुनावी घमासान- पश्चिम बंगाल में कोरोना के नये स्ट्रेन आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी दल अपने समर्थकों के साथ बड़ी बड़ी रैली का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन कर रही है.
Also Read: Bengal Chunav 2021 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, यहां देखें नाम
Posted By : Avinish kumar mishra