झारखंड: पूर्वी सिंहभूम में 22 कोरोना पॉजिटिव, एक महिला की मौत, 15 कोरोना मरीज सिर्फ टेल्को क्षेत्र के
रविवार को मिले 22 कोरोना पॉजिटिव में 15 मरीज टेल्को क्षेत्र के रहने वाले हैं, वहीं साकची, सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू व अन्य जगह से एक-एक मरीज मिले हैं. इसमें आठ बुजुर्ग हैं. इन सभी का इलाज टाटा मोटर्स, एमजीएम व टीएमएच में चल रहा है.
जमशेदपुर: रविवार को जिले में 161 लोगों की जांच की गयी. इसमें इस साल का सबसे ज्यादा 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. बिरसानगर निवासी 73 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से हो गयी. बताया जाता है कि महिला की तबीयत खराब होने पर 11 अप्रैल को परिजनों ने इलाज के लिए टेल्को अस्पताल में भर्ती किया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी. रविवार को मिले 22 कोरोना पॉजिटिव में 15 मरीज टेल्को क्षेत्र के रहने वाले हैं, वहीं साकची, सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू व अन्य जगह से एक-एक मरीज मिले हैं. इसमें आठ बुजुर्ग हैं. इन सभी का इलाज टाटा मोटर्स, एमजीएम व टीएमएच में चल रहा है.
रविवार को मिलने वाले पॉजिटिव में आठ माह के नवजात से लेकर 82 वर्ष तक के वृद्ध शामिल हैं. अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 46 हो गयी है. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि जिले में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए सभी जगहों पर जांच करने का आदेश दिया गया है.
इससे पहले 12 मार्च को कोरोना से टेल्को निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी. उसके बाद रविवार को कोरोना से एक महिला की मौत हुई है. सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अस्पतालों में पूरी तैयारी है. कोरोना वार्ड अलग से बनाया गया है. दवा, स्टाफ, कर्मी, ऑक्सीजन आदि की कमी नहीं है. लोगों से अनुरोध किया गया है कि कोरोना के लिए बनाये गये गाइडलाइन का पालन करें.