16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus No Case : झारखंड में कोरोना के 36 दिन, आंकड़े 125, लेकिन अब भी एक प्रमंडल को हाथ नहीं लगा सका कोरोना

रांची : झारखंड में कोरोना (Coronavirus in Jharkhand) की एंट्री के 36 दिन बीत गये. आज 37वां दिन है. वक्त के साथ कोरोना (Coronavirus Pandemic) अपना पांव पसारता गया. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hotspot hindpiri) से 31 मार्च को मलेशियाई युवती के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) पाये जाने के साथ ही झारखंड में कोरोना ने दस्तक दी थी. लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद 5 मई तक यानी 36 दिनों में ये आंकड़ा 13 वें जिले दुमका में प्रवेश करते हुए 125 तक पहुंच गया. तीन की मौत और 33 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही सुकूनभरी खबर ये है कि अब भी कोरोना राज्य के पांच प्रमंडलों में से एक कोल्हान (Kolhan division) को हाथ तक नहीं लगा सका है. गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट पढ़िए.

रांची : झारखंड में कोरोना (Coronavirus in Jharkhand) की एंट्री के 36 दिन बीत गये. आज 37वां दिन है. वक्त के साथ कोरोना (Coronavirus Pandemic) अपना पांव पसारता गया. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hotspot hindpiri) से 31 मार्च को मलेशियाई युवती के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) पाये जाने के साथ ही झारखंड में कोरोना ने दस्तक दी थी. लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद 5 मई तक यानी 36 दिनों में ये आंकड़ा 13 वें जिले दुमका में प्रवेश करते हुए 125 तक पहुंच गया. तीन की मौत और 33 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही सुकूनभरी खबर ये है कि अब भी कोरोना राज्य के पांच प्रमंडलों में से एक कोल्हान (Kolhan division) को हाथ तक नहीं लगा सका है. गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट पढ़िए.

Also Read: Handwara Encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट
13 जिलों में फैला कोरोना का जाल

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अब तक कुल 24 जिलों में से 13 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. सिर्फ 11 जिलों में कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है. झारखंड में कोरोना की एंट्री के 36 दिनों में एक से बढ़कर आंकड़ा 125 तक पहुंच गया. रांची से शुरू होकर दुमका तक के मरीज इसकी जद में आ गये.

Also Read: Jharkhand Lockdown Violation: कोडरमा में हो रही थी शादी, पुलिस को देख भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर केस दर्ज
चार प्रमंडलों में पहुंचा कोरोना

झारखंड के पांच प्रमंडलों में से चार प्रमंडलों में कोरोना पहुंच चुका है. इन चार प्रमंडलों के तेरह जिले से कुल 125 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. रेड जोन रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से अब तक सर्वाधिक 67 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं, जबकि रांची जिले से सर्वाधिक 91 मरीज संक्रमित पाये गये हैं.

Also Read: कभी Akshay को ‘गे’ समझती थीं डिंपल कपाड़िया, Twinkle से शादी के लिए रखी थी ये अजीब शर्त

इन जिलों तक पहुंची महामारी

झारखंड के चार प्रमंडलों में पलामू प्रमंडल (पलामू एवं गढ़वा), उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो एवं धनबाद), दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल (सिमडेगा, रांची) एवं संथाल परगना प्रमंडल (जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा) में कोरोना महामारी पहुंच चुकी है.

Also Read: हंदवाड़ा का बदला: पाकिस्तान के आतंक एजेंडे की टूटी कमर, सेना ने मारा गया हिजबुल कमांडर रियाज नायकू
इकलौता कोल्हान है अछूता

राज्य के पांच प्रमंडलों में इकलौता कोल्हान प्रमंडल (Kolhan division) है, जो अब तक कोरोना से अछूता (Coronavirus No Case) है और ग्रीन जोन (Green zone) में है. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम को अब तक कोरोना छू तक नहीं सका है. यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

Also Read: Lockdown: लॉकडाउन में धौनी कर रहे हैं ये काम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
रांची से अब तक 91 मरीज कोरोना संक्रमित

31 मार्च से पांच मई तक झारखंड में कुल 125 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें रांची जिले के 91 संक्रमित मरीज पाए गये हैं, जबकि सिर्फ हिंदपीढ़ी से 67 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. रांची में 18 मरीजों के साथ अब तक राज्य में 33 मरीज ठीक हो चुके हैं. तीन (रांची-2, बोकारो-1) मरीजों की मौत हो चुकी है. झारखंड में फिलहाल कुल 89 एक्टिव केस हैं. इनमें सिर्फ रांची में एक्टिव केसों की संख्या 71 है.

Also Read: क्या 17 मई के बाद फिर केंद्र सरकार बढ़ा देगी Lockdown ? इस राज्य ने 29 मई तक पहले ही बढ़ा दिया
झारखंड में कोरोना संक्रमण का जाल देखिए

जिला पॉजिटिव मौत स्वस्थ एक्टिव केस

रांची 91 02 18 71

बोकारो 10 01 06 03

हजारीबाग 03 00 03 00

धनबाद 02 00 02 00

कोडरमा 01 00 01 00

गिरिडीह 01 00 00 01

सिमडेगा 02 00 01 01

देवघर 04 00 02 02

गढ़वा 03 00 00 03

पलामू 03 00 00 03

जामताड़ा 02 00 00 02

गोड्डा 01 00 00 01

दुमका 02 00 00 02

कुल 125 03 33 89

Also Read: इमोशनल कार्ड खेल रहे साइबर अपराधी, फेसबुक आईडी हैक कर 22 हजार से अधिक की ठगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें