Coronavirus : बंगाल में अबतक तीन ने तोड़ा दम, 61 संक्रमित, बोलीं सीएम ममता- बर्तन बजाकर और पटाखे फोड़कर…

Coronavirus in West Bengal :पश्चिम बंगाल में भी धीरे-धीरे कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. शनिवार शाम से अबतक 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 61 हो गये हैं.

By Amitabh Kumar | April 7, 2020 2:04 PM

coronavirus outbreak in West Bengal : पश्चिम बंगाल में भी धीरे-धीरे कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. शनिवार शाम से अबतक 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 61 हो गये हैं. राज्य में कोविड-19 के चलते तीन लोगों जान गंवा चुके हैं. मामले की जानकारी देते हुए सूबे की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सोमवार पूर्वाह्न तक पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के सक्रिय मामले 61 थे. उनमें से 55 मरीजों का संबध सात परिवारों से है. 61 लोगों में से ज्यादातर विदेश से आये हैं या विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के संपर्क में आये.

Also Read: राजस्थान में कोरोना ने उड़ाई प्रशासन की नींद, 6 दिन में 5 नये हॉटस्पॉट बने, तबलीगी जमात के बाद स्थिति बिगड़ी
39 डॉक्टर भी शामिल आइसोलेशन में

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सरकारी नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक व्यक्ति के मृत्यु के बाद 62 स्वास्थ्य कर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. उनमें 39 डॉक्टर भी शामिल हैं. इस अस्पताल में हीमोफीलिया के 35 वर्षीय एक मरीज की शनिवार को मृत्यु हो गयी और बाद में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

भाजपा आईटी सेल पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कोविड-19 के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने संकट की इस घड़ी में ‘ओछी राजनीति’ से बचने को कहा. आपको बता दें कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल सरकार पर कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया था जिसके बाद ही बनर्जी का बयान आया है.

Also Read: महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर: अबतक 45 की मौत, गर्भवती ने तोड़ा दम, इस इलाके में संक्रमण फैला तो मच जाएगा हंगामा
बर्तन बजाकर और पटाखे फोड़कर…

सोमवार को ममता ने प्रेस वार्ता में कहा कि एक पार्टी की आईटी सेल पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग को बदनाम करने के लिए फर्जी खबरों को इस्तेमाल कर रहा है. हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बीमारी से निपटने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. यह ओछी राजनीति का समय नहीं है. हमने संकट से निपटने को लेकर केंद्र सरकार की कमियों पर कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे बर्तन बजाकर और पटाखे फोड़कर राजनीति करने के इच्छुक होंगे लेकिन हम नहीं हैं.

बंगाल बोर्ड के छात्रों के लिए टीवी पर आभासी कक्षाएं

पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा नौंवी से 12वीं के छात्रों के लिए सात अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में निजी टेलीविजन चैनल पर आभासी कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि इन कक्षाओं का प्रसारण ‘एबीपी आनंदा’ पर दोपहर तीन बजे से चार बजे तक किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि टीवी चैनल के स्टूडियो को कक्षा में बदल दिया गया है. छात्र व्हाट्सऐप और फोन कॉल के जरिए शिक्षकों से सवाल पूछ सकेंगे, इसके लिए कक्षा शुरू होने से पहले नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version